राम गोपाल वर्मा ने कल्ट क्लासिक फिल्म सत्या (Ram Gopal Varma Satya) 27 साल बाद फिर से थिएटर्स में रिलीज हो गई. इसे आप अब अपने नजदीकि सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इसी बीच फिल्म की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने हाल ही में एक बातचीत में याद किया कि कैसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) फिल्म में सस्ती साड़ियां पहनने को लेकर उर्मिला से नाराज हो गए थे.
उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में रेडियो नशा में बातचीत के दौरान फिल्म सत्या को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वो उस समय आलोचकों से नाराज थीं क्योंकि वे सिर्फ उनके ग्लैमरस होने की बात कर रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे एक और नाम का जिक्र करना है जिसने इस फिल्म में काम किया, वो हैं मनीष मल्होत्रा. रंगीला के बाद, हम सस्ती साड़ियां खरीद रहे थे तो एक बार, एक इंटरव्यू के दौरान किसी ने मुझसे मेरे लुक के बारे में कुछ पूछा और मैंने कहा 'यार, तुम सब मेरे पाउट और इमेज को लेकर इतने जुनूनी क्यों हो? मैं 500 रुपये की साड़ी पहनती हूं. अचानक, मुझे एक कॉल आया उसने चिल्लाकर कहा 'तुमने 500 की साड़ी क्यों बोली? क्या यह बताना जरूरी था?' मैंने कहा 'मनीष, यही तो बात है'.
ये भी पढ़ें: 10 साल भी नहीं चल सका इन सेलेब्स का रिश्ता, अब जुड़ गया Urmila का नाम
बता दें कि राम गोपाल वर्मा की कल्ट गैंगस्टर फिल्म सत्या री-रिलीज हो गई है. साल 1998 में पहली बार सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने अपनी कहानी और यादगार किरदारों के चलते लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी के इर्दगिर्द घूमती है और ये आज तक भारतीय सिनेमा के इतिहास की क्लासिक कल्ट मानी जाती है. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने भीकू म्हात्रे का रोल निभाया. इसके अलावा उर्मिला मातोंडकर और जेडी चक्रवर्ती अहम रोल में थे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Mohsin Akhtar Mir? जिनसे शादी के 8 साल बाद तलाक लेंगी Urmila Matondkar
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Urmila Matondkar
इस आइकॉनिक फिल्म में Urmila Matondkar ने पहनी थी सस्ती साड़ी, मशहूर डिजाइनर ने लगाई थी क्लास