सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के चलते इस इंडस्ट्री में जगह बनाई है. वह अपने अजीबोगरीब कपड़ों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में वह वेब सीरीज फॉलो कर लो यार (Follow Kar Lo Yaar) में नजर आईं थी. इन सभी के बीच उर्फी जावेद समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट (Indias Got latent) को लेकर चर्चा में हैं. 

दरअसल, उर्फी जावेद इंडियाज़ गॉट लेटेंट में एक गेस्ट के तौर पर पहुंची थी. यह एक कॉमेडी शो है, जहां पर तमाम कलाकार अपनी बेहतरीन कॉमेडी पेश करते हैं. इस दौरान उर्फी जावेद का एक कंटेस्टेंट के साथ विवाद हो गया और उन्होंने गुस्से में आकर स्टेज छोड़ दिया और वो शो से बाहर चली गई. दरअसल, उस कंटेस्टेंट ने एक्ट्रेस पर बेहद अपमानजनक कमेंट किया था, जिससे विवाद बढ़ गया. अब उन्होंने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.

यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने लिप सर्जरी से बर्बाद कर लिए अपने होंठ, Photo में दिखाया हाल

उर्फी हुईं नाराज

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई उस पूरी घटना का जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने उन लोगों के बारे में बताया और उनकी आलोचना की, जिन्होंने उन्हें बेइज्जत किया और उनकी तुलना एक्स एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा से की. उन्होंने पोस्ट में लिखा,''मुझे लगता है कि मैं मेमो से चूक गई, आजकल लोग सोचते हैं कि किसी को गाली देना या कुछ विचारों के लिए किसी को शर्मिंदा करना अच्छा है. मुझे खेद है, लेकिन मुझे इस बात से आपत्ति है अगर कोई मुझे गाली देगा, मेरे शरीर की गिनती के लिए मुझे अपमानित करे (जो वे नहीं जानते लेकिन उन्होंने मान लिया कि यह अधिक होना चाहिए). ये सब किसलिए? दो मिनट के फेम के लिए? जिस आदमी ने मेरे साथ गलत बर्ताव किया वह मजाक भी नहीं कर रहा था, वह मुझ पर सचमुच गुस्सा हो गया जब मैंने उससे पूछा कि वह विकलांग होने का नाटक क्यों कर रहा है! उन्होंने मंच पर इतने सारे लोगों के सामने मुझे गालियां दीं. अगला व्यक्ति सिर्फ शांत रहने की कोशिश कर रहा था, फूहड़ मुझे शर्मसार कर रहा था और मेरी तुलना मिया खलीफा से कर रहा था. मुझे घिन आ रही थी. मुझे इन लोगों से कुछ कहना चाहिए था, लेकिन मैंने नहीं कहा, क्योंकि मैं जिस स्थान पर थी, जहां हर किसी ने सोचा कि यह अच्छा था. नहीं यह नहीं है. यह अच्छा नहीं है.

Urfi Javed Insta Story

यह भी पढ़ें- 3.66 करोड़ में बिक रहा Urfi Javed का ये गाउन, खरीदना चाहेंगे आप?

समय रैना पर कही ये बात

इसके बाद उर्फी ने समय रैना को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ''इसके अलावा मैं किसी भी तरह से समय रैन को दोष नहीं देती! वह एक दोस्त है, मैं कंटेस्टेंट के बारे में बात कर रही हूं. पूरी टीम ने आकर मुझे सांत्वना दी. तब से समय मेरे लिए अच्छा ही रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Urfi Javed Break Her Silence After Walking Out From Samay Raina Show Indias Got latent
Short Title
'मिया खलीफा से Urfi Javed की हुई तुलना, Samay Raina के शो को लेकर एक्ट्रेस ने तो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urfi Javed, Samay Raina
Caption

Urfi Javed, Samay Raina

Date updated
Date published
Home Title

'मिया खलीफा से Urfi Javed की हुई तुलना, Samay Raina के शो को लेकर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Word Count
538
Author Type
Author