संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहला भव्य हिंदू मंदिर (Abu Dhabi first hindu temple) बनकर तैयार हो चुका है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 फरवरी को उद्घाटन किया. खास बात ये रही कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Swaminarayan Mandir,) के दर्शन करने पहुंचे. एक्टर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. साथ ही अक्षय ने मंदिर की फोटो शेयर कर इस पल को ऐतिहासिक बताया. उनके अलावा विवेक ओबेरॉय भी दर्शन करने पहुंचे थे.
अक्षय कुमार ने स्वामीनारायण मंदिर की फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा 'अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला. क्या ऐतिहासिक क्षण है!' फैंस जमकर एक्टर को सपोर्ट कर रहे हैं. इसी के साथ अक्षय इस मंदिर के दर्शन करने वाले पहले फिल्मी सितारे बन गए हैं. इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर के सिंपल कुर्ता पजामा में नजर आए. उनके अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय और सिंगर शंकर महादेवन भी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Sarfira Teaser Out: अब Akshay Kumar सिखाएंगे बड़े सपनों की अहमियत, देखें धमाकेदार वीडियो
बता दें कि अक्षय कुमार इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए नहीं पहुंच पाए थे. उस दौरान वो अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की विदेश में शूटिंग में बिजी थे. हालांकि उन्होंने वीडियो के जरिए अपनी खुशी जाहिर की थी.
मंदिर में क्या है खास
बीएपीएस पूरे खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. ये मंदिर अबू धाबी में 'अल वाकबा' नाम की जगह पर करीब 27 एकड़ की जमीन पर बना है, जिसका निर्माण कार्य 2019 से ही चल रहा था. इस मंदिर को करीब 700 करोड़ की लागत से बेहद अत्याधुनिक शैली में तैयार (BAPS Hindu Mandir) किया गया है.
वहीं इस मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है. इसके निर्माण में 40 हजार घन मीटर संगमरमर और 180 हजार घन मीटर बलुआ पत्थर का प्रयोग किया गया है. मंदिर को वैदिक वास्तुकला के आधार पर डिजाइन किया गया है और इसमें सात शिखर हैं जो कि अमीरात की एकता का प्रतीक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए पहुंचे Akshay Kumar, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर चुके हैं मिस