डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए है. एक्टर ने फिल्म दीवाना(Deewana) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. यह फिल्म साल 1992 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए एक्टर ने हर बार की तरह ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा था. इस दौरान शाहरुख खान ने फैंस के कई तरह के सवालों के जवाब दिए थे. हालांकि कुछ सवाल फैंस के काफी अजीब भी रहे थे.
दरअसल, AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा- साथ मे सिगरेट पीने चलोगे क्या सर. इस पर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं. हालांकि एक्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. इस वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- फिर विमल की एड खुले में क्यों करते हो. वहीं अन्य यूजर ने लिखा- विमल का एड किया है न सर ने.
एक दिन में 100 सिगरेट पीते थे शाहरुख
वहीं, आपको बता दें कि एक समय था जब शाहरुख खान दिन में 100 सिगरेट पीते थे. एक्टर ने इस चीज के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह दिन में पहले 100 सिगरेट पी जाते थे और 30 कप कॉफी के पीते थे.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की प्रेग्नेंट फैन ने बच्चों का नाम 'पठान' और 'जवान' रखने की कही बात, एक्टर के जवाब ने जीत लिया दिल
Main apni buri aadatein akele hi karta hoon!! https://t.co/POWpR67dzu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023
जवान को लेकर फैन ने किया मजेदार सवाल
वहीं, ट्विटर पर कुछ लोगों ने फिल्म जवान को लेकर भी मजेदार ट्वीट किए थे. एक और फैन ने पूछा कि सर जवान के दिन पट्टी बांध के थिएटर जाना है क्या. इस पर एक्टर ने कहा कि नहीं बेटा जवान के दिन जवानी के होश में थिएटर पर जाना है.
Nahi beta jawan ke din jawani ke josh mein theater pe jaana hai! https://t.co/iMpcKgr4Dp
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023
शाहरुख ने जाहिर की खुशी
शाहरुख खान ने अपने 31 साल इंडस्ट्री में पूरे होने पर एक ट्वीट भी शेयर किया था. आस्क सेशन खत्म होने के बाद उन्होंने लिखा था- अब लिल वन के साथ फुटबॉल पर चर्चा करने जा रहे हैं. अचानक उनके साथ समय मिला है और मैं उसे मिस नहीं कर सकता. आप सभी को प्यार और फिल्मों में अगले 31 साल पूरे होने के लिए, आप सभी को प्यार.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के नाम पर मिल रही ऑस्ट्रेलिया University Scholarship, जानिए आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
आपको बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही वह तापसी पन्नू के साथ फिल्म डंकी में भी नजर आएंगे. तापसी और शाहरुख की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे Shah Rukh Khan, फैन ने ताना मारा तो मिला ऐसा जवाब