अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस रह चुकी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अब एक राइटर बन गई है. हालांकि वह उसके बाद भी चर्चा में रहती हैं. सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा है आरव (Aarav) और दूसरी बेटी है नितारा (Nitara). दोनों बच्चें कई बार अपनी रंगत को लेकर चर्चा में रहे हैं. इन सभी के बीच हाल ही में टिंकल खन्ना ने दोनों बच्चों के बीच रंग के अंतर को लेकर बात की है. साथ उन्होंने पेरेंटिंग हैक्स भी शेयर किए हैं.

दरअसल, FICCI FLO इवेंट के दौरान ट्विंकल ने अपने दोनों बच्चों के बीच स्किन कलर के अंतर को लेकर खुलकर बात की और अपनी बेटी का एक किस्सा भी शेयर किया. इवेंट में ट्विंकल ने कहा, '' मैंने अपने पहले बच्चे के साथ बहुत कुछ सीखा और मुझे लगता है कि आपका पहला बच्चा वैसे ही मैनुअल होता है. आप उस बच्चे पर थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें. मेरे दूसरे के साथ, मुझे जो फील हुआ वह यह था कि मुझे लगा कि वह एक नॉर्मल इंडियन लड़की की तरह दिखती थी और स्किन के रंग या इस तरह की चीजों में उसके और उसके भाई के बीच हमेशा तुलना होती थी. जो चीजें हमारे देश में मौजूद हैं और मैंने फैसला किया कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि वह भरोसा करें कि वह बिल्कुल अमेजिंग है. इसलिए अगर उसकी यूनीब्रो है, तो मैंने उससे कहा कि देखो तुम फ्रीडा काहलो की तरह सुंदर हो और वह भी उतनी ही अमेजिंग थीं और तुम भी हो. अगर वो ब्राउन है, तो मैं उसे बताऊंगी कि उसकी स्किन गोल्डन है.

यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर वापसी को तैयार Akshay Kumar, खिलाड़ी कुमार की ये 6 फिल्में मचाएंगी धमाल

ट्विंकल ने सुनाया किस्सा

इस दौरान ट्विंकल ने एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, '' एक दिन नितारा अपने भाई के साथ समुद्र किनारे जा रही थी, लेकिन उसने सनब्लॉक लगाने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसे लगा कि उसे इसकी जरूरत नहीं है.'' इसके बाद उन्होंने खुद ब्राउन रंग की टी-शर्ट की तुलना अपने भाई की व्हाइट टी-शर्ट से की और कहा कि सफेद टी-शर्ट गंदी हो जाती है, लेकिन ब्राउन नहीं.

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने शुरू की Bhooth Bangla की शूटिंग, अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट

नितारा ने रंग पर कही थी ये बात

एक्ट्रेस ने कहा, '' तो आखिरकार एक दिन मुझे लगता है कि मेरा सबसे प्राउड पल वो था जब वो अपने भाई के साथ बैठी थी और हम समुद्र किनारे जा रहे थे और वह सनब्लॉक लगा रहा था. उसने कहा, '' मुझे वाकई में इतनी ज्यादा सनब्लॉक की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरी स्किन आपकी स्किन से बेहतर है. उसने कहा कि एक सफेद टी-शर्ट गंदी हो जाती है, लेकिन ब्राउन रंग की टी-शर्ट नहीं. आप इसे देख नहीं सकते इसलिए मैं ग्रेटर हूं. इसलिए मैंने सोचा कि यह एक जीत है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Twinkle Khanna Break her Silence On Daughter Nitara and Son Aarav Skin Color Difference
Short Title
अक्षय कुमार के बेटे आरव और बेटी नितारा के रंग में है अंतर, गोरे और सांवले पर Tw
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Twinkle Khanna, Aarav, Nitara
Caption

Twinkle Khanna, Aarav, Nitara

Date updated
Date published
Home Title

बेटे आरव और बेटी नितारा के रंग में है अंतर, गोरे और सांवले पर Twinkle Khanna ने तोड़ी चुप्पी

Word Count
515
Author Type
Author