डीएनए हिंदी: देशभर में इन दिनों टमाटर की कीमतों (Tomato prices) ने बवाल मचा रखा है. देश में ज्यादातर जगहों पर टमाटर की कीमतें 100-150 रुपये के पार (Tomato price hike) पहुंच गई हैं. वहीं इसके कहर से आम आदमी ही नहीं सेलेब्स भी जूझ रहे हैं. सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के किचन पर भी टमाटर की बढ़ती कीमत का असर देखने को मिल रहा है. एक्टर ने दर्द बयां कर कहा कि वो भले ही बड़े स्टार हैं पर वो भी इन दिनों कम टमाटर (Suniel Shetty on Tomato price hike) खा रहे हैं. वहीं एक्टर ने ये भी बताया कि वो अपने फार्महाउज (Suniel Shetty farmhouse) पर खेती करते हैं.
आजतक से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि उनकी वाइफ माना शेट्टी एक या दो दिन के लिए ही सब्जियां खरीदना पसंद करती हैं ताकि उनकी ताजगी बनी रहे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर उनकी रसोई पर भी पड़ा है. एक्टर ने कहा'हम ताजा खाने में विश्वास करते हैं. टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है. आजकल मैं टमाटर कम खाता हूं.'
एक्टर ने आगे कहा 'लोग सोचते हैं कि कि मैं सुपरस्टार हूं, इसलिए ये चीजें मुझ पर असर नहीं करेंगी. लेकिन यह सच नहीं है, हमें ऐसे मुद्दों से हमें भी निपटना होगा.' इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि वो अपने खंडाला वाले फार्महाउस पर कई तरह के फलों और सब्जियों की खेती करते हैं.
ये भी पढ़ें: Suniel Shetty ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मेरी बेटी और मां को देते हैं गालियां'
बता दें कि सुनील शेट्टी एक एक्टर होने के साथ ही साथ कई रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. उन्होंने बताया कि वो आमतौर पर एक ऐप से फल और सब्जियां खरीदते हैं क्योंकि इनपर कीमतें आमतौर पर काफी कम होती हैं. एक्टर ने कहा 'मैं एक रेस्तरां मालिक भी हूं, और मैंने हमेशा बेस्ट कीमतों के लिए मोलभाव किया है लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों को स्वाद और गुणवत्ता से समझौता करना पड़ रहा है.'
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में नजर आएंगे अक्षय कुमार? सुनील शेट्टी ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा हिंट
इन दिनों बारिश के सीजन में कम उत्पादन के कारण पूरे देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में 5 से 6 गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसके चलते कई लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया है. लोग टमाटर की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं और जल्द राहत मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करोड़पति सुनील शेट्टी की थाली से भी गायब हुआ टमाटर, बढ़ती कीमतों पर यूं बयां किया दर्द