मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) दशकों से अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना फैन बना रहे हैं. वो टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसी बीच उनको लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की सेहत अचानक बिगड़ गई और हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली खबर आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है पर एक वेबसाइट की मानें को एक्टर के परिवार ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है.
पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी की मानें तो टीकू तलसानिया हाल ही में ठीक महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तब बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. वहीं एनडीटीवी की खबर की मानें तो उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने खास बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था. उन्होंने बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे और रात 8 बजे के आसपास उन्हें सही महसूस नहीं हो रहा था.
दीप्ति ने NDTV से कहा 'उन्हें हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. तबियत सही ना लगने के बाग उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.' 70 साल के एक्टर का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पहली बार कैंसर का पता चलने पर Hina Khan के घर पर सबने खाया था मीठा, खुद एक्ट्रेस ने बताई वजह
कई फिल्मों में आ चुके हैं नजर
टीकू तलसानिया को कई फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है. वो हम हैं राही प्यार के (1993), अंदाज अपना अपना (1994), कुली नंबर 1 (1995), राजा हिंदुस्तानी (1996), जुड़वा (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998), राजू चाचा (2000), हंगामा (2003), और धमाल (2007) में नजर आ चुके हैं. उन्हें आखिरी बार 2024 में आई फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था. इसमें तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव लीड रोल में थे. इस फिल्म में भी वो कॉमेडी रोल में नजर आए.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

actor comedian Tiku Talsania
हार्ट अटैक नहीं बल्कि इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए Tiku Talsania, जानें हेल्थ अपडेट