दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) अपनी कॉमेडी से लोगों को सालों से एंटरटेन कर रहे हैं. उन्हें बीते साल आई फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था. हालांकि एक्टर अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. शनिवार को कई ऐसी खबरें सामने आईं कि टीकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ा है पर बाद में उनकी वाइफ ने स्पष्ट किया कि ये ब्रेन स्ट्रोक था. अब उनकी बेटी ने पोस्ट शेयर कर एक्टर की हेल्थ (Tiku Talsania health) को लेकर अपडेट दिया है.
शनिवार को टीकू तलसानिया की सेहत अचानक बिगड़ गई थी और हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले खबर आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है पर उनकी वाइफ दीप्ती ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है. इसके बाद एक्टर के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे. अब बेटी शिखा तलसानिया ने एक अपडेट साझा किया है जिसमें कहा गया है कि उनके पिता अब ठीक हो रहे हैं.
शिखा तलसानिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नोट शेयर कर लिखा ;आप सभी की प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद. यह हम सभी के लिए एक भावनात्मक समय रहा है, लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिताजी अब पहले से बेहतर हैं और ठीक हो रहे हैं.'
उन्होंने आगे लिखा 'हम कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के आभारी हैं, जिन्होंने जो कुछ भी किया है और उनके फैंस के लिए जो प्यार हमें मिला है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं. '
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक नहीं बल्कि इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए Tiku Talsania, आखिरी बार Tripti Dimri की फिल्म में आए थे नजर
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी की मानें तो टीकू तलसानिया को हाल ही में ठीक महसूस नहीं हो रहा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पहले कहा गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था पर उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने बाद में स्पष्ट किया कि एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक आया था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tiku Talsania
अब कैसी है Tiku Talsania की हालत, ब्रेन स्ट्रोक के बाद बेटी ने दी हेल्थ अपडेट