डीएनए हिंदी: टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) और कृति सेनन(Kriti Sanon) स्टारर फिल्म गणपत(Ganapath) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म को जनता का मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फिल्म को जैकी भगनानी(Jackky Bhagnani) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म ने अभी तक कुल 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म रिलीज के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और जैकी भगनानी साथ नजर आ रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टाइगर और जैकी एक साथ मेट्रो में सफर कर रहे हैं. इस दौरान टाइगर व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं, जैकी उनके बराबर में बैठे हैं और ऑल ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे से बातें करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ganapath ही नहीं Kriti Sanon की ये फिल्में हो चुकी हैं फ्लॉप, 700 करोड़ के बजट वाली मूवी ने भी तोड़ी थी आस
जैकी और टाइगर हो गए ट्रोल
टाइगर और जैकी का यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे गणपत तो नहीं चली यार मेट्रो तो चलने दो. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ये नया ड्रामा क्या है. वहीं, एक और ने लिखा- कोई पहचानों टाइगर को उसकी गणपत मूवी आई है. वहीं एक और ने लिखा- मूवी की प्रमोशन के लिए बस यही तरीका बचा है.
ये भी पढ़ें- Ganapath Review: Tiger Shroff के एक्शन ने किया इंप्रेस, इस जगह कमजोर पड़ गई फिल्म
इन कलाकारों ने फिल्म में किया एक्ट
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म एक साइंस फिक्शनल फिल्म है. इस फिल्म में टाइगर और कृति जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए हैं. फिल्म में दोनों कलाकारों के अलावा अमिताभ बच्चन भी हैं. वहीं, फिल्म के लीड एक्टर्स हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में नजर आए थे. जहां दोनों ने घर के अंदर कंटेस्टेंट से मुलाकात की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टाइगर श्रॉफ और जैकी भगनानी ने किया मेट्रो में सफर, हो गए ट्रोल