टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लिए बीता कुछ वक्त फिल्मों के मामले में ज्यादा खास नहीं रहा है. दरअसल, उनकी बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) और गणपत (Ganapath)बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं. हालांकि दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म में अजय देवगन का लीड रोल में नजर आए हैं. इन सभी के बीच अब टाइगर श्रॉफ की चौथी किस्त बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर अपडेट सामने आया है.

दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने 18 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और बागी 4 को लेकर जानकारी दी है. एक्टर ने बागी 4 का पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वह खूब से सने हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके एक हाथ में बड़ी छुरी है, दूसरे हाथ में दारू और मुंह में सिगरेट है. टाइगर इस खून-खराबे वाले अवतार के साथ टॉयलेट सीट पर बैठें है और सामने एक शव पड़ा हुआ है. टाइगर अपने इस लुक में बहुत धांसू लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar और Tiger Shroff के इवेंट में पब्लिक ने क्यों फेंके जूते चप्पल? सामने आया शॉकिंग वीडियो

लोगों ने किए कमेंट्स

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन। इस बार वह वैसा नहीं है. यह पोस्टर वायरल होने के बाद तुरंत लोगों ने कमेंट्स किए. कई यूजर्स इस पोस्टर की तारीफ करते हुए नजर आए, तो कई लोगों ने इसकी तुलना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से कर दी. एक यूजर ने लिखा- एनिमल पार्क से इंस्पायर है. दूसरे ने लिखा- ये थोड़ा एनिमल वाला वाइब आ रहा है, अब टाइगर भी एनिमल बनेगा. एक और यूजर ने लिखा- आप "इस बार वह वैसा नहीं है" का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका मतलब है कि आप यह भी जानते हैं कि आपने पिछली बागी फिल्मों में कुछ भी अलग नहीं किया है. मुझे उम्मीद है कि आप अपनी बातों पर कायम रहेंगे. हालांकि कई लोगों ने पोस्टर की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा- शानदार लुक. दूसरे ने लिखा- वाह क्रेजी लुक सर.

यह भी पढ़ें- ब्रेकअप की अफवाहों के बीच साथ दिखे Tiger Shroff और Disha Patani, वीडियो देख फैंस ने कर डाली ये रिक्वेस्ट

एनिमल फिल्म

आपको बता दें कि एनिमल रणबीर कपूर स्टारर फिल्म है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था. इस फिल्म में एक्शन के साथ हद से ज्यादा वायलेंस देखने को मिला था. 

बागी 4 से पहले बन चुके ये तीन पार्ट्स

बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की बागी फ्रेंचाइजी 2016 में टाइगर और दिशा पटानी के साथ शुरू हुई थी. इसकी सफलता के बाद निर्माताओं ने मनोज बाजपेयी को शामिल करते हुए बागी 2 को बनाया था. उसके बाद 2020 में निर्माताओं ने टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख नजर आए थे. बता दें कि बागी 4, अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


 

Url Title
Tiger Shroff Baaghi 4 First Look Out With Release Date Know details
Short Title
सामने आई Bhaagi 4 की रिलीज डेट, पोस्ट शेयर कर Tiger Shroff ने दिखाया खून-खराबे स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Baaghi 4
Caption

Baaghi 4

Date updated
Date published
Home Title

सामने आई Bhaagi 4 की रिलीज डेट, पोस्ट शेयर कर Tiger Shroff ने दिखाया खून-खराबे से भरा धांसू लुक

Word Count
502
Author Type
Author