डीएनए हिंदी: सलमान खान(Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) इस रविवार यानी की दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ(Katrina Kaif) नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग जोरों पर हो रही है. इन सभी के बीच टाइगर 3 का दूसरा गाना रुआं(Ruaan) मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें सलमान और कटरीना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. 

दरअसल, टाइगर 3 का गाना रुंआ का लिरिकल वीडियो जारी किया गया है. इस गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने में हमेशा की तरह सलमान खान और कटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है. इसके साथ ही सलमान और कटरीना ने अपने गाने का लिरिकल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं, इस गाने के दौरान सलमान और कटरीना एक दूसरे में डूबे हुए नजर आए हैं. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan को क्यों मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरी कहानी

बिक चुके हैं करोड़ों के टिकट

बता दें कि टाइगर 3 को लेकर सलमान खान और कटरीना कैफ के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद से सलमान के फैंस ने अभी तक 4.2 करोड़ की टिकट खरीद ली है. जानकारी के मुताबिक पहले ही दिन कुल 140000 टिकट  बिक चुकी है. इस मुताबिक एडवांस बुकिंग में ही सलमान खान की फिल्म बेहतरीन कलेक्शन कर चुकी है. इस तरह से टाइगर 3 एडवांस बुकिंग में जल्द ही शाहरुख खान की जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने जिस काले हिरण का किया था शिकार, उसका स्मारक बना रहा है बिश्नोई समाज

कैमियो रोल में नजर आएंगे ये सितारे

फिल्म को लेकर बात की जाए तो इसमें सलमान और कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में इमरान विलेन का रोल प्ले करेंगे. इसके साथ ही खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन कैमियो रोल कर सकते हैं. इसके अलावा शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tiger 3 New Lyrical Video Song Ruaan Out Of Salman Khan Katrina Kaif Sang By Arijit Singh
Short Title
Tiger 3 के दूसरे गाने Ruaan को दी अरिजीत सिंह ने खूबसूरत आवाज, रोमांटिक अंदाज मे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan Katrina Kaif
Caption

Salman Khan Katrina Kaif

Date updated
Date published
Home Title

Tiger 3 के गाने रुआं को दी अरिजीत सिंह ने आवाज, रोमांटिक अंदाज में दिखे Salman-Katrina

Word Count
394