डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म का लोगों में काफी क्रेज दिखाई दे रहा था जो कि अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. बॉक्स ऑफिस (Tiger 3 box office collection) पर फिल्म का डाउनफॉल शुरू हो गया है. मूवी की अब 300 करोड़ कमाने में सांसे फूल रही हैं. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 ने अपनी रिलीज के 17वें दिन 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 276 करोड़ रुपए हो गया है. ये अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन है. 

16वें दिन फिल्म ने सबसे कम कमाई दर्ज की है. सोमवार के दिन फिल्म ने 2.60 करोड़ की कमाई की. वहीं 17वें दिन ये और भी ज्यादा गिर गई. वीकडे होने के कारण फिल्म को काफी नुकसान हो रहा है. फिल्म के टिकट के दाम घटा दिए गए हैं बावजूद इसकी कमाई कम होती जा रही है. ऐसे में मेकर्स की निगाहें अब वीकेंड पर टिकी हुई हैं. उम्मीद है कि वीकेंड तक फिल्म 300 करोड़ कमा सकती है. इससे पहले फिल्म को वर्ल्ड कप 2023 के कारण काफी नुकसान हुआ था. वीकेंड पर मैच ने कमाई पर खलल डाल दी है.

इसमें सलमान, कटरीना और इमरान हाशमी के अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का धांसू कैमियो देखा गया. हालांकि सुपरस्टार्स का जादू भी बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ गया.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 के बाद इन फिल्मों से धमाल मचाएंगे सलमान खान 

पिछली दो किस्तों, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की तरह ये फिल्म भी रॉ एजेंट टाइगर यानी सलमान और आईएसआई एजेंट जोया यानी कटरीना के मिशन पर आधारित है.

सबसे पहले 2012 में एक था टाइगर फिल्म रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था. इसके बाद 2017 में टाइगर जिंदा है नाम का सीक्वल आया जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. अब मनीष शर्मा ने टाइगर 3 को डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif का Tiger 3 में टॉवल फाइट सीन देख डर गए थे  Vicky Kaushal, एक्ट्रेस के कान में कही थी ये बात

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tiger 3 box office collection salman khan katrina kaif emraan hashmi starrer massive drop earned 276 crore
Short Title
नहीं चल रहा भाईजान का जादू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger 3
Caption

Tiger 3

Date updated
Date published
Home Title

Tiger 3 box office collection: नहीं चल रहा भाईजान का जादू, 300 करोड़ कमाने में छूटे पसीने

Word Count
391