डीएनए हिंदी: विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की मोस्ट अवेटेड फिल्म द वैक्सीन वॉर(The Vaccine War) 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म की शुरुआत ऐसे तो धीमी रही है, लेकिन उसके बाद भी इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को लेकर दर्शक तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, हाल ही में फिल्म निर्माता ने आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को एक साथ कास्ट करने को लेकर बात की है और दोनों को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं.
दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे बॉलीवुड की दो रावल आलिया भट्ट और कंगना रनौत को लेकर पूछा गया कि क्या वो एक साथ कास्ट कर रहे हैं. तो इस पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया कि मैं अगर ऐसा सोचने लगूंगा तो मैं मर ही जाउंगा, कौन सोचना है इस तरह से. और कोई इस तरह कैसे सोच सकता है. आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड मिला है, वो भारत की एक एक्ट्रेस हैं, जिन्हें भारत सरकार ने सम्मानित किया था. मुझे भी उस समय नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसलिए मैंने आलिया को बधाई दी थी. जब कंगना को नेशनल अवॉर्ड मिला तो मैंने भी उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें- Vivek Agnihotri को Shah Rukh Khan की Jawan नहीं लगी कुछ खास, फिल्म को लेकर कही ये बात
आलिया कंगना को लेकर बोले विवेक
उन्होंने आगे कहा मैं हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान आलिया से मिला था, और वह मुझसे बहुत अच्छे से मिली और जिस तरह से वह मुझसे मिली वह मुझे बहुत पसंद आया. कंगना भी जब मुझसे मिलती है तो बहुत अच्छे से मिलती है. मैंने लोगों को फिल्म दी, मैंने एक साथ करा दूं, मेरा क्या लेना देना उनकी जिंदगी से? मेरा कोई ऐसा शौक नहीं.
आलिया को विवेक ने बताया अपना परिवार
वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने आलिया की तारीफ की थी. इसके साथ ही उन्होंने आलिया को अपने परिवार का हिस्सा बताया था. उन्होंने अल्लू अर्जुन, कृति सेनन और आलिया के नेशनल अवॉर्ड मिलने पर तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने इशारों-इशारों में Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी? कहा 'सुधर जाओ नहीं तो घर में घुस कर मारुंगी'
द वैक्सीन वॉर का कंगना ने किया समर्थन
हाल ही में कंगना ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर का समर्थन किया था और उन्होंने फिल्म निर्माता और उनकी फिल्म की आलोचना करने वाली एक रिपोर्ट को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने लिखा था- आप किसी फिल्म के बारे में इतनी घटिया बातें क्यों लिखना चाहते हैं? क्या सफलता का मतलब सिर्फ पैसा है? आप सब कलाकारों को इस तरह डिसरिस्पेक्ट क्यों करते हैं? सभी रिलीज में से द वैक्सीन वॉर को सबसे अच्छे रिव्यू मिले हैं. एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म अपने आप में सफल नहीं है? क्या सभी व्यवसाय हमेशा मुनाफा देखते हैं? कुछ प्रयास सफल होते हैं और कुछ नहीं.क्यों गिद्धों की तरह हमेशा लाशें ढूंढते रहते हैं? श्रद्धांजलियां लिख रहे हैं? शर्म आती है तुम जैसे लोगों पर. आप जैसा व्यक्ति, जो घर पर बैठा है, फिल्मों का 'एफ' भी नहीं जानता, आप इतना बुरा, क्रूअल और जजमेंटल होने का साहस कैसे जुटा लेते हैं?
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया कंगना
बता दें कि कंगना जल्द ही फिल्म तेजल में नजर आएंगी. वहीं, उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म चंद्रमुखी 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इसके साथ ही आलिया आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alia Bhatt-Kangana Ranaut को एक साथ कास्ट करने पर Vivek Agnihotri ने किया रिएक्ट, बोले-मैं मर जाऊंगा