डीएनए हिंदी: द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story) काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रही है. विवादित फिल्म होने के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story Box office collection) पर धांसू कलेक्शन कर रही है. सुदीप्तो सेन (Studipto Sen) के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी ने हाल ही में 165 करोड़ रुपये की भारी कमाई कर ली है. वहीं इन सबके बीच द केरला स्टोरी के निर्माताओं ने हाल ही में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट, डायरेक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर विपुल शाह (Vipul Shah) भी शामिल हुए जिन्होंने फिल्म की मंशा पर सवाल उठाने वालों पर हमला बोला.
फिल्म द केरल स्टोरी को कई लोग एक प्रोपेगेंडा पीस बता रहे हैं इसपर फिल्म के प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर विपुल शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हमारी फिल्म को प्रोपोगैंडा कहा गया था. दर्शकों ने उन्हें इसका जवाब दिया है. इन आरोपों के बावजूद हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमने जो कुछ भी कहा है वह सच है.' शाह ने आगे कहा कि उनकी फिल्म का इरादा 'हमारी बेटियों को बचाना था.'
वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तथ्यों को साबित करते हुए विपुल शाह 26 पीड़ितों को सामने लेकर आए. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब विपुल शाह से पूछा गया कि क्या फिल्म अनजाने में सत्ताधारी पार्टी के एजेंडे में फिट बैठती है तो उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि ये फिल्म इन लड़कियों के दर्द को सामने लाने के बारे में है. हम सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं. अगर इस विषय ने एक पार्टी के दिल को छू लिया है और अगर अन्य पार्टियों को अपना दर्द महसूस नहीं होता है, तो यह उनकी पसंद है.'
ये भी पढ़ें: The Kerala Story के डायरेक्टर को गालियों भरे मैसेज भेज रही थी महिला, फिल्म देखकर आया ऐसा शॉकिंग ट्विस्ट
द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में हैं. फिल्म ने अब 165 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और हर जगह बस इसी फिल्म के चर्चे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story की एक्ट्रेस Adah Sharma का हुआ कार एक्सीडेंट, ट्वीट कर फैंस को बताया अपना हाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
The Kerala Story को प्रोपोगैंडा बताने वालों को विपुल शाह ने दिया करारा जवाब, 26 पीड़िताओं को मीडिया से मिलवाया