डीएनए हिंदी: 5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story Controversy) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. इसके ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म के साथ एक के बाद एक कई विवाद (The Kerala Story controversies) जुड़ गए. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इसे बैन (The Kerala Story banned) कर दिया गया तो वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री (The Kerala Story tax free) कर दिया गया. हालांकि इसी बीच फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. सबसे पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म को लेकर सरकार ने यू-टर्न ले लिया है यानी अब वहां पर फिल्म कम पैसों में लोग नहीं देख पाएंगे.

खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में विवादास्पद बॉलीवुड फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री दर्जा देने का अपना फैसला वापस ले लिया है. वहीं हिंदुस्तान की एक खबर के मुताबिक वाणिज्यिक कर विभाग में उप सचिव आरपी श्रीवास्तव ने बीते दिन आदेश जारी कर कहा कि इस फैसले को राज्य सरकार निरस्त कर रही है. हालांकि, सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन (सीसीसीए) के निदेशक ओपी गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं आया है.

फिल्म की कास्ट और मेकर्स ने की CM Yogi से मुलाकात

वहीं हाल ही में फिल्म के मेकर्स और एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम ने खुद फोटो शेयर कर इस बारे में ट्वीट किया. वहीं 12 मई को लोक भवन में कैबिनेट के बाकी सदस्यों के साथ विशेष स्क्रीनिंग में सीएम योगी फिल्म देख सकते हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में फिल्म को ट्रेक्स फ्री कर दिया गया था.

2023 की पांचवी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी

वहीं साल 2023 में केरल स्टोरी पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली फिल्म बनी थी. पहले दिन इसने 8 करोड़ की कमाई की थी. दिन पर दिन इसके कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. फिल्म ने अब 6 दिनों में ही 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: The Kerala Story Controversy: एक्ट्रेस Adah Sharma ने लोगों को दिया खुला चैलेंज, जानें क्या है ISIS and Brides का किस्सा?

छठे दिन किया इतना कलेक्शन

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कथित तौर पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 68.86 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें: The Kerala Story पर बवाल जारी, सेंसर बोर्ड ने 10 सीन्स पर चलाई कैंची, जानें क्या है पूरा विवाद?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
The Kerala Story box office collection tax free states mp up haryana Uttarakhand controversies ticket price
Short Title
The Kerala Story के धांसू कलेक्शन के बीच इस राज्य ने मारा यू-टर्न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Kerala Story
Caption

The Kerala Story

Date updated
Date published
Home Title

The Kerala Story के धांसू कलेक्शन के बीच इस राज्य ने मारा यू-टर्न, फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया वापस