डीएनए हिंदी: इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story Controversy) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म के साथ एक विवाद जुड़ गया था, जो रिलीज के बाद और भी बड़ा हे गया है. इस फिल्म को एक पक्ष सपोर्ट कर रहा है तो दूसरा नफरत फैलाने का आरोप रहा है. कई राज्यों फिल्म टैक्स को फ्री किया जा रही है तो कई जगह इसे बैन कर दिया गया है. इन सबके बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने लोगों को खुला चैलेंज दे डाला है.

तीन तस्वीरों के जरिए दिया खुला चैलेंज

अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने 'द केरल स्टोरी' के तीन पोस्टर डाले हैं, तीनों में फिल्म को लेकर एक लाइन में कुछ लिखा है. पहली तस्वीर में लिखा है कि 'कुछ कहानियां बतानी जरूरी होती हैं, चाहे कितनी भी असहज क्यों ना हों'. दूसरी में लिखा है कि 'ऐसी फिल्म जो देखे जाने की डिमांड करती है, क्या आपमें हिम्मत है?'. तीसरी तस्वीर में लिखा है कि 'पूरी तरह सच्ची और बिना फिल्टर वाली फिल्म'.  इस पोस्ट के कैप्शन में अदा ने लोगों को चैलेंज दिया है. उन्होंने लिखा- 'क्या आपमें हिम्मत है द केरल स्टोरी देखने की?'. यहां देखें वायरल हो रहा अदा शर्मा का ये पोस्ट-

ये भी पढ़ें- The Kerala Story पर अब पश्चिम बंगाल में लगा बैन, सीएम Mamata Banerjee ने फिल्म पर कही ऐसी बात

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

 

तालियों से PM Modi की तारीफ पर की बात

बता दें कि अदा शर्मा इससे पहले भी अपने पोस्ट में विवाद को लेकर खुलकर बात करती दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने इंस्टा पर किए गए एक पोस्ट में लिखा था कि 'थिएटर में लोगों का खड़े होकर फिल्म के लिए तालियां बजाना, माननीय प्रधानमंत्री जी का हमारी फिल्म का नाम लेना, क्रिटिक्स और ऑडिएंस का परफॉर्मेंस की तारीफें करना, शोज हाउसफुल जाना, कई लोगों की तरफ से मैसेज आना, बंपर ओपनिंग, मैंने इतना सब होने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था. आप सबके सपने सच हो रहे हैं'.

ये भी पढ़ें- The Kerala Story तमिलनाडु में हुई बैन फिर भी कमाई पर नहीं पड़ा असर, तीसरे दिन कर डाला धांसू कलेक्शन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

ISIS and Brides का किस्सा?

उन्होंने आगे कहा था कि 'जो लोग अभी भी #TheKeralaStory को प्रोपागेंडा फिल्म बता रहे हैं और पीडितों के मां- बाप की टेस्टमोनीअल देखने के बाद भी कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था, उन लोगों से मेरा निवेदन है कि दो शब्द गूगल कर लें ISIS and Brides. शायद कुछ गोरी लड़कियां आपको जो बताएंगी उससे आपको समझ आ जाएगा कि भारतीय फिल्म सच्ची है'.

The Kerala Story

बता दें कि ISIS and Brides गूगल करने पर विकीपीडिया के हवाले से ऐसी महिलाओं की कहानी आती है, जो इस्लामिक स्टेट ज्वाइन करने के लिए इराक और सीरिया पहुंची थीं. इनमें से कुछ अपनी मर्जी से आई थीं लेकिन कईयों को जबरदस्ती लाया गया था. इसके अलावा कईयों के साथ हुई ज्यादती की कहानी भी यहां पर मिलती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
The Kerala Story actress Adah Sharma open challenge Brave enough to watch trending controversy ISIS and Brides
Short Title
The Kerala Story Controversy: एक्ट्रेस Adah Sharma ने लोगों को दिया खुला चैलेंज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Kerala Story
Caption

The Kerala Story: द केरल स्टोरी

Date updated
Date published
Home Title

The Kerala Story विवाद: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दिया खुला चैलेंज, जानें क्या है ISIS and Brides का किस्सा?