डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड के कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में एक फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये फिल्म 'महाभारत' (Film On Mahabharat) पर आधारित होगी. दिलचस्प दावे ये भी हैं कि इस फिल्म को 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) बना रहे हैं. हाल ही में इन खबरों खुद विवेक ने रिएक्शन दिया है, उन्होंने फिल्म को लेकर अपना प्लान भी बताया है.
विवेक अग्निहोत्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'आदिपुरुष' पर भी तंज कसा है. उन्होंने 'महाभारत' बनाने की अफवाहों पर बात करते हुए टाइम्स नाऊ से कहा कि 'मुझे नहीं पता ये बात कहां से उठी है. कई लोग बोल रहे हैं कि मैं महाभारत पर फिल्म बनाने वाला हूं. हालांकि, तब तक मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा था'. विवेक कहते हैं कि लोगों की डिमांड के बारे में सुनकर उन्होंने फि्म बनाने का फैसला कर लिया है.
विवेक का कहना है कि 'मैंने पूरी जिंदगी महाभारत और रामायण पढ़ी है, इसके बारे में रिसर्च की है. मैंने सोचा, मैं इस पर फिल्म क्यों नहीं बना सकता'. उन्होंने फिल्म को लेकर अपने प्लान भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि 'मैं अगर रामायण पर फिल्म बनाऊंगा तो इसे माइथोलॉजी और इतिहास के तौर पर रखूंगा. बाकियों की बॉक्स ऑफिस की फिक्र नहीं करूंगा'. उन्होंने महाभारत को लेकर कहा कि 'पहले मेकर्स ने भीम और अर्जुन पर फोकस किया है लेकिन मैं धर्म और अधर्म की बात सामने रखूंगा'. हालांकि, विवेक ने अभी तक इस फिल्म की रिलीज, कास्ट और अन्य डिटेल्स पर खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files की एक्ट्रेस Pallavi Joshi के साथ हुआ हादसा, गाड़ी ने मारी टक्कर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रामायण के बाद अब महाभारत पर बनेगी फिल्म, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने बताया मूवी में क्या होगा खास?