डीएनए हिंदी: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर ऑफ एयर होने जा रहा है. ऐसे में शो का फिनाले एपिसोड काफी स्पेशल होने वाला है. आखिरी एपिसोड में द नाइट मैनेजर (The Night Manager) सीरीज की स्टारकास्ट नजर आने वाली है. जी हां, शो में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला और तिलोत्तमा शोम चार चांद लगाने वाले हैं जिसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बारे में कुछ ऐसा कह देते हैं जिसे सुन कपिल शर्मा भी हैरान रह जाते हैं.
अनिल कपूर हाल ही में अपनी सीरीज द नाइट मैनेजर सीजन 2 के प्रमोशन के लिए बाकी स्टारकास्ट के साथ कपिल शर्मा के फिनाले एपिसोड में पहुंचे. शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनिल कपूर ने अक्षय कुमार के कपिल के शो के लिए फीस लेने पर एक मजेदार कमेंट किया है. वीडियो में कपिल ने अनिल से कहा 'आप फिनाले के शौकीन हैं या आपको दूसरे का काम बंद करने का मजा आता है?' इसपर अनिल शानदार जवाब दिया.
अनिल कपूर ने कहा 'अक्षय साहब तो शुरू करवाते हैं ना? वो पैसे लेते हैं मैं फ्री करता हूं.' ये सुनकर वहां सब खूब हंसते हैं पर अनिल की इस बात ने सभी का ध्यान खींच लिया है.
बता दें कि अक्षय कुमार और अनिल कपूर काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें हमको दीवाना कर गए, वेलकम और टशन जैसी फिल्में शामिल हैं.
वहीं अनिल की फिल्मों की बात करें तो वो द नाइट मैनेजर 2 सीरीज में नजर आए. इसके बाद वो रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल में दिखेंगे. ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: जब Bollywood के लोग हो गए थे Gadar के खिलाफ, 'तारा सिंह की दहाड़' ने यूं बदल दिए थे हालात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
द कपिल शर्मा शो में आने के पैसे लेते हैं अक्षय कुमार? इन्होंने खोली पोल