The Diplomat Review: शिवम नायर निर्देशित फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) आज होली के मौके पर रिलीज हो गई है. बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) इस मूवी में लीड रोल में नजर आए हैं. 2024 में आई वेदा के बाद अब फिर से एक्टर बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं. इस नई थ्रिलर फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. फिल्म काफी समय से सुर्खियों में भी रही है. ऐसे में इसके रिलीज के बाद लोगों ने इसको लेकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. देखना ये होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या जॉन की पिछली रिलीज वेदा की तरह फ्लॉप हो जाती है.

फिल्म द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जो 'भारत की बेटी' के नाम से मशहूर उज्मा को कैद से छुड़ाने के लिए एक साहसिक मिशन का नेतृत्व करते हैं. फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और एक्शन से भरपूर एक मनोरंजक कहानी का वादा किया गया है. देशभक्ति की भावना जगाने वाली इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने ट्विटर पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. जानें पब्लिक ने क्या कुछ कहा है.

पिछले साल वेदा की बॉक्स-ऑफिस पर असफलता के बाद जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म द डिप्लोमैट के साथ वापसी कर चुके हैं. शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

ये भी पढ़ें: Friday OTT releases: होली के दिन मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज

क्या है फिल्म की कहानी 

ये फिल्म उज्मा अहमद की जीवन की कहानी से प्रेरित है, जो एक भारतीय महिला है. उसे 2017 में पाकिस्तान में शादी के लिए मजबूर किया गया था और बाद में घर लौटने के लिए उसने भारतीय दूतावास में शरण ली थी. सादिया खतीब ने उज्मा अहमद की भूमिका निभाई है.

ये है फिल्म की स्टारकास्ट

द डिप्लोमैट में सादिया खतीब ने उज्मा अहमद का रोल निभाया है. वहीं जॉन के अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और रेवती ने अहम रोल किया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
The Diplomat twitter Review John Abraham Performance praised Filled With Suspense public reaction holi 2025 release
Short Title
होली पर John Abraham की फिल्म देखने का बना रहे प्लान तो पहले जान लें क्या कह रही
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Diplomat Review
Caption

The Diplomat Review

Date updated
Date published
Home Title

The Diplomat Review: John Abraham की फिल्म देखने का बना रहे प्लान तो जान लें क्या कह रही है पब्लिक

Word Count
555
Author Type
Author