जॉन अब्राहम (John Abraham) की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत-पाकिस्तान के मामले पर बनी इस फिल्म को वैसे तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला पर टिकट खिड़की पर ये सुस्त पड़ गई है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन (The Diplomat box office) किया, लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इसी बीच मेकर्स नया ऑफर लाए हैं जिसके चलके आप इस फिल्म को 99 रुपये में देख पाएंगे. यहां जानें कैसे.
द डिप्लोमैट 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब के साथ कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी हैं. भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बनी द डिप्लोमैट ने सिनेमाघरों में अपने छह दिन पूरे कर लिए हैं. टी-सीरीज ने पोस्ट शेयर कर बताया कि शुक्रवार यानी 21 मार्च को केवल 99 रुपये में आप इस फिल्म को देख पाएंगे. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म को देखने के लिए दर्शक शुक्रवार को थिएटर पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ं: द डिप्लोमैट ही नहीं, रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित हैं ये पॉलिटिकल फिल्में
फिल्म उज्मा अहमद की रियल स्टोरी है, जो कि शादी के धोखे में पाकिस्तान में फंस जाती है. इसके बाद भारतीय डिप्लोमैट जे.पे सिंह, जिसकी भूमिका जॉन अब्राहम निभा रहे हैं, वो उसे भारत वापस लाने में अहम भूमिका अदा करते हैं.
कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक 6 दिनों में 17.75 करोड़ की कमाई भारत में कर डाली है. फिल्म का बजट 50 करोड़ के करीब बताया जा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

The Diplomat
John Abraham के फैंस को मिला खास तोहफा, इस दिन सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा The Diplomat का टिकट