जॉन अब्राहम (John Abraham) और सादिया खतीब (Sadia Khateeb) स्टारर पॉलिटिकल थ्रिलर द डिप्लोमैट (The Diplomat) होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं ये फिल्म 14 मार्च की जगह 7 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बनी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया, लेकिन पहले सोमवार को इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. तो चलिए जानते हैं सोमवार के दिन द डिप्लोमैट ने कितना कलेक्शन किया है. 

अपने पहले तीन दिनों में द डिप्लोमैट ने भारत में कुल 13.30 करोड़ रुपये की अच्छा कमाई की है. लेकिन जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म सोमवार टेस्ट में फेल हो गई है. दरअसल, एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक इसने सोमवार को केवल 1 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसका मतलब है कि रविवार को 4.65 करोड़ रुपये की कमाई के मुकाबले द डिप्लोमैट की कमाई में 80 प्रतिशत गिरावट आई है. 

इन फिल्मों को द डिप्लोमैट ने छोड़ा पीछे

द डिप्लोमैट ने अभी भी 2025 में रिलीज होने वाली कुछ बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा ही कलेक्शन किया है. जॉन अब्राहम की फिल्म ने लवयापा, बदमाश रवि कुमार, आजाद, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, मेरे हसबैंड की बीवी और फतेह को पीछे छोड़ दिया है और अब तक बॉक्स ऑफिस पर छावा, स्काई फोर्स, देवा और इमरजेंसी के बाद 2025 की पांवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

यह भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 2: शनिवार को मिली जॉन अब्राहम की फिल्म को बढ़त, कमा डाले इतने करोड़

द डिप्लोमैट में नजर आए ये कलाकार

जॉन अब्राहम और सादिया खतीब के अलावा द डिप्लोमैट में कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अश्वथ भट्ट और रेवती भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं. पॉलिटिकल थ्रिलर इस फिल्म में सादिया ने उज्मा अहमद का रोल अदा किया है. यह फिल्म उज्मा अहमद की रियल स्टोरी है, जो कि शादी के धोखे में पाकिस्तान में फंस जाती है. जिसके बाद भारतीय डिप्लोमैट जे.पे सिंह, जिसकी भूमिका जॉन अब्राहम निभा रहे हैं, वो उसे भारत वापस लाने में अहम भूमिका अदा करते हैं.

यह भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 3: संडे को छाई John Abraham की फिल्म, छावा को टक्कर देते हुए किया इतना कलेक्शन

इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं शिवम नायर

फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है, जो कि इससे पहले आहिस्ता आहिस्ता, महारथी, भाग जॉन और नाम शबाना जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी सीरीज, जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
The Diplomat Box Office Collection Day 4 John Abraham Film drop 80 percent On First Monday Earn Only 1 Crore
Short Title
The Diplomat Collection Day 4: सोमवार को जॉन अब्राहम की फिल्म में आई 80 प्रतिशत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Diplomat
Caption

The Diplomat

Date updated
Date published
Home Title

The Diplomat Collection Day 4: सोमवार को जॉन अब्राहम की फिल्म में आई 80 प्रतिशत गिरावट, कमाए सिर्फ इतने करोड़
 

Word Count
472
Author Type
Author