जॉन अब्राहम (John Abraham) की पॉलिटिकल ड्रामा द डिप्लोमैट (The Diplomat) 14 मार्च होली के मौके पर रिलीज हुई थी. यह मूवी एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, मूवी को दो दिन हो गए हैं रिलीज हुए और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. तो चलिए जानते हैं दूसरे दिन द डिप्लोमैट ने कितना कलेक्शन किया है. 

दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक द डिप्लोमैट ने शनिवार यानी कि 15 मार्च को लगभग 4.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया है, क्योंकि मूवी ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को मामूली बढ़त के बाद फिल्म ने कुल 8.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि संडे के दिन इसके कलेक्शन में थोड़ी और बढ़त की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें- क्या है फिल्म 'The Diplomat' की कहानी? जिसकी रिलीज से पहले विदेश मंत्री जयशंकर से मिले John Abraham

छावा ने किया इतना कलेक्शन

दूसरी ओर विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा एक महीने बाद भी मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है. इस फिल्म ने अपने पांचवे शनिवार भी अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने भारत में कुल 553.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 

वेदा ने किया था पहले दिन इतना कलेक्शन

बता दें कि द डिप्लोमैट जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म वेदा के पहले दिन की कमाई को पार नहीं कर पाई है. निखिल आडवाणी की निर्देशित वेदा 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी और इसके अपने ओपनिंग डे पर 6.30 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि वेदा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म ने सिर्फ 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें- The Diplomat Box Office Collection Day 1: स्लो रही John Abraham की फिल्म की शुरुआत, होली पर कमाए इतने

कुछ ऐसी है द डिप्लोमैट की कहानी

फिल्म द डिप्लोमैट की कहानी को लेकर बात करें तो यह उजमा अहमद के बारे में है, जिसका रोल सादिया खतीब ने किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि उजमा अहमद को शादी के धोखे में फंसाकर पाकिस्तान पहुंच जाती है.. जॉन अब्राहम फिल्म में जे.पी सिंह की भूमिका में दिखे हैं, जो उसे बचाने और भारत वापस लाने में अहम भूमिका निभाते हैं. शिवम नायर की निर्देशित द डिप्लोमैट टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के तहत जॉन अब्राहम के जेए एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
The Diplomat Box Office Collection Day 2 John Abraham Shivam Nair Film Shows Growth On Saturday
Short Title
The Diplomat Collection Day 2: शनिवार को मिली जॉन अब्राहम की फिल्म को बढ़त, कमा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Diplomat
Caption

The Diplomat

Date updated
Date published
Home Title

The Diplomat Collection Day 2: शनिवार को मिली जॉन अब्राहम की फिल्म को बढ़त, कमा डाले इतने करोड़
 

Word Count
426
Author Type
Author