डीएनए हिंदी: तमन्ना भाटिया(Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा(Vijay Varma) ने अपनी हाल ही में रिलीज वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2(Lust Stories 2) में अपने बोल्ड सीन से तहलका मचाया हुआ है. लस्ट स्टोरीज 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज के रिलीज होने के बाद से तमन्ना और विजय वर्मा का स्टीमिंग बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रियल लाइफ बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड तमन्ना और विजय वर्मा को लस्ट स्टोरीज 2 में उनकी शानदार ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए खूब सराहना मिल रही है.लोग लगातार दोनों के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने की तमन्ना की तारीफ
इसके साथ ही ट्विटर पर लोग जमकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- यह सीन एपीक था. अन्य यूजर ने लिखा- तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच क्या सेंसुअल और सिजलिंग रोमांस है.आपको बता दें कि द लस्ट स्टोरीज 2 में बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के लिए अपनी लगभग 18 साल की पुरानी नो किसिंग पॉलिसी को भी तमन्ना ने तोड़ दिया है. लस्ट स्टोरीज 2 के एक सेगमेंट में विजय और तमन्ना एक्स लवर की भूमिका निभाते हैं.
This scene was epic#LustStories2 #TamannaahBhatia pic.twitter.com/M6QdYFThS6
— DURYODHANA (@duryodhana_) June 29, 2023
Finally Tamannah 👌 📷 💋
— Rocky Yadav (@YadavYadavrocky) June 30, 2023
What a surprise 🌚
No lip kissing on screen rule❤️📷
What sensual sizzling romance between #TamannaahBhatia & #VijayVarma#TamannaahBhatia #LustStories2 #LustStories2OnNetflix #LustStories2Review pic.twitter.com/ImL1u0GRQt
ये भी पढ़ें- Lust Stories 2 Review: Tamannaah और Vijay Varma नहीं कर पाए इंप्रेस, जानें 4 कहानियों में सबसे बेस्ट कौन?
इंटीमेट सीन देख तमन्ना को होती थी घबराहट
वहीं, न्यूज 18 को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना ने खुलासा किया था कि कैसे वह पहले ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन को लेकर काफी असहज महसूस करती थी. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ बैठकर ऐसा कुछ भी देखना अजीब लगता था. मैं इधर उधर देखना शुरू कर देती थी, मैं घबराने लगती थी या फिर अनकम्फर्टेबल हो जाती थी और अपने करियर के एक बड़े हिस्से के लिए, मैंने अपनी फिल्मों में या जो कुछ भी मैं शो करती थी, उसमें कोई इंटीमेट सीन नहीं करती थी.
What sensual sizzling romance between #TamannaahBhatia & #VijayVarma#TamannaahBhatia #LustStories2#LustStories2OnNetflix pic.twitter.com/g9t0fLv9ov
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) June 29, 2023
ये भी पढ़ें- Lust Stories 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज, Tamanna और Vijay Verma के इंटीमेट सीन ने लूटी लाइमलाइट
कम्फर्ट जोन से बाहर निकल दिए बोल्ड सीन
हालांकि लस्ट स्टोरीज 2 के लिए तमन्ना ने खुद अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर इसमें इंटीमेट सीन दिए है. उन्होंने इसको लेकर कहा कि एक एक्टर के तौर पर यह मेरे लिए एक जर्नी है, जो बड़ी संख्या में दर्शकों को जरूरतों को पूरा करता है. लेकिन मुझे लगता था कि दर्शकों को इसकी जरूरत नहीं है. हालांकि मेरा वह भ्रम टूट गया है, इसलिए एक एक्टर के तौर पर खुद को तलाशने और कई अलग-अलग किरदारों और काम का आनंद ले रही हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lust Stories 2 से वायरल हुआ Tamannaah Bhatia और Vijay Varma का बोल्ड सीन, देखें लोगों का रिएक्शन