तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. कपल ने हमेशा ही अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. दोनों को हमेशा ही एक साथ देखा जाता रहा है और उनकी जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. यहां तक कि उम्मीद की जा रही थी कि दोनों 2025 में शादी करने वाले थे, लेकिन इन सभी के बीच कपल की ब्रेकअप को लेकर खबरें सामने आ रही हैं.
दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कुछ हफ्ते पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए. लेकिन कपल ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर अपने ब्रेकअप को लेकर अनाउंस नहीं किया है. इस खबर को जानने के बाद तमन्ना और विजय वर्मा के फैंस को झटका लगा है, क्योंकि कपल की शादी का सभी को बेसब्री से इंतजार था.
यह भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया के हैं फैंस, तो जरूर देखें ये फिल्में
इंस्टाग्राम से डिलीट की फोटोज
आपको बता दें कि कपल की इन ब्रेकअप की खबरों के बीच अपने इंस्टाग्राम से दोनों ने एक दूसरे के साथ की कई फोटोज डिलीट कर दी है. दोनों के इंस्टाग्राम पर साथ वाली कोई भी फोटोज नहीं दिख रही हैं, जिसके कारण उनके ब्रेकअप की खबरों को हवा मिली है. खबरों की माने तो कपल कई हफ्ते पहले ही अलग हो गए थे. हालांकि दोनों ने म्यूचुअली फैसला किया है कि वे अच्छो दोस्त बनकर रहेंगे. फिलहाल तमन्ना और विजय. अपने अपने काम पर फोकस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘उसने मुझे नहीं चुना’ विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिलेशनशिप पर ये क्या कह गए गुलशन देवैया?
लस्ट स्टोरीज में किया साथ काम
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज 2 में साथ काम किया था. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपल ने अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था, क्योंकि इससे पहले दोनों को कई बार एक साथ डिनर डेट पर देखा गया था. वहीं, बीच में खबरें आई थी कि दोनों एक साथ घर की तलाश कर रहे हैं. हालांकि अब ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tamannaah Bhatia, Vijay Varma
जुदा हुए Tamannaah Bhatia-Vijay Varma के रास्ते? ऐसे मिला ब्रेकअप का सबूत