साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमा चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक फ्रॉड केस (Tamannaah Bhatia cryptocurrency fraud case) के कारण चर्चा में आ गई हैं. ऐसी खबरें आई हैं कि क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड केस में तमन्ना भाटिया से पुडुचेरी पुलिस करेगी. इसपर अब एक्ट्रेस का आधिकारिक बयान सामने आया है. उन्होंने ऐसी सभी खबरों को फेक बताया है और अपना पक्ष रखा है.
तमन्ना भाटिया ने उन रिपोर्टों पर रिएक्ट किया है जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें 2.4 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में पुडुचेरी पुलिस द्वारा तलब किया जाएगा. एक्ट्रेस ने इन रिपोर्टों को फर्जी और भ्रामक बताया है और ऐसी खबरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है. एचटी को दिए बयान में तमन्ना ने कहा 'ये मेरे ध्यान में आया है कि मेरे शामिल होने और क्रिप्टोकरेंसी से निपटने का आरोप लगाते हुए अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं मीडिया में अपने दोस्तों से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे ऐसी कोई भी फर्जी, भ्रामक और झूठी रिपोर्ट और अफवाह न फैलाएं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनकी टीम इस मामले में कानूनी रास्ता तलाश रही है. वो बोलीं 'इस बीच, मेरी टीम उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए इस पर विचार कर रही है.'
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की Tamannaah Bhatia से पूछताछ, जानें क्या है माजरा
इससे पहले खबरें आई थीं कि पुडुचेरी पुलिस ने कोयंबटूर में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम पर देशभर में 50 करोड़ रुपये तक की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. कहा गया कि इस फ्रॉड केस में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल से भी पूछताछ की जाएगी.
हालांकि एक्ट्रेसेस की टीम का कहना है कि तमन्ना और काजल को किसी भी तरह की पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. तमन्ना और काजल का नाम इस केस में इसलिए आया है, क्योंकि तमन्ना ने कंपनी के लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia ने क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड मामले में शामिल होने से किया साफ इनकार, जारी किया बयान