बीते दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुआ थप्पड़ कांड काफी चर्चा में है. चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर चेकिंग के दौरान कंगना रनौत पर एक सीआईएसएफ महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा था. जिसके बाद से काफी बवाल भी हुआ था. इस मामले पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपना रिएक्शन दे चुके हैं. वहीं अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker) ने भी कंगना के थप्पड़ कांड पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि देश में बड़े मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है. 

दरअसल, कनेक्ट सिने के साथ स्वरा भास्कर ने इंटरव्यू के दौरान कंगना के थप्पड़ कांड के बारे में बात की. थप्पड़ कांड के बाद कंगना को बॉलीवुड से समर्थन नहीं मिला था, जिसको लेकर स्वरा ने कहा कि कंगना को सिर्फ थप्पड़ पड़ा है, उसकी जान तो सुरक्षित है. ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पीट पीट कर मार डाला गया है. ऐसे लोग भी जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.


यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut संग हुए थप्पड़ कांड पर Hrithik Roshan ने किया रिएक्ट, फैंस हुए हैरान


कंगना की जान तो सुरक्षित है-स्वरा

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ऐसे कोई नहीं है जो कंगना के साथ हुई हिंसा या हमले को सही ठहराएगा. हां उनके साथ जो हुआ वह गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था. किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है. कंगना को सिर्फ थप्पड़ मारा गया था, लेकिन देश में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, उन्हें पीट पीटकर मार डाला गया है. ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी है. दंगे करने वाले लोग हैं, सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा किया है. लोगों को पीटते हुए रिकॉर्ड किया गया है. जो लोग ये सारी हरकतें को सही ठहरा रहे हैं, उसे फिर कंगना के साथ हुई हरकत से दुख नहीं होना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर Karan Johar ने दिया रिएक्शन, देखें वायरल वीडियो


स्वरा ने बताया क्यों नहीं मिला कंगना को सपोर्ट

स्वरा ने इस बारे में भी बात की, कि कंगना को सपोर्ट क्यों नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि उन्होंने खुद ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को भड़काया, हिंसा के संकेत दिए और यहां तक कि गुजरात दंगों के संदर्भ में 2000 से पीएम नरेंद्र मोदी के विराट रूप के बारे में ट्वीट करके ऑलमोस्ट ए जेनोसाइड का आह्वान किया. जब विल स्मिथ ने ऑस्कर में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था, तो कंगना ने उनका समर्थन किया था और अब वह समर्थन मांग रही हैं, अब कोई क्या बोलेगा. स्वरा ने कहा कि उन्हें थप्पड़ मारने वाली कर्मी कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन ऐसे लोग हैं जिन्होंने बड़े क्राइम किए हैं, वो खुलेआम घूम रहे हैं. अब समय आ गया है कि हमें देश के बड़े मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Swara Bhasker React On Kangana Ranaut slap incident Says her life is safe
Short Title
Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर Swara Bhasker ने किया रिएक्ट, बोलीं-जान तो सुरक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swara Bhasker, Kangana Ranaut
Caption

Swara Bhasker, Kangana Ranaut

Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर Swara Bhasker ने किया रिएक्ट, बोलीं-जान तो सुरक्षित है

Word Count
492
Author Type
Author