डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर(Swara Bhasker) हमेशा ही अपने बयानों और बेबाकी के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को किसी भी विषय पर खुलकर बात करते हुए देखा गया है. वहीं, जैसा कि स्वरा ने फरवरी के महीने में फहाद अहमद (Fahad Ahmad) संग कोर्ट मैरिज की थी. एक्ट्रेस की शादी काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं. इसके बाद स्वरा ने सितंबर के महीने में बेटी राबिया को जन्म दिया था. जिसको लेकर भी एक्ट्रेस पर कई सवाल खड़े किए थे. वहीं, इसके बाद हाल ही में स्वरा ने अपनी बेटी का चेहरा न दिखाने को लेकर बात की है.
जैसा कि सभी जानते हैं कि 25 सितंबर को स्वरा ने अपनी बेटी के पैदा होने के बारे में फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी थी. इसके साथ ही स्वरा की बेटी दो महीने की हो चुकी है, लेकिन उन्होंने अभी तक राबिया का चेहरा नहीं दिखाया है. जिसको लेकर एक्ट्रेस के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 2023 में ये 9 एक्ट्रेस बनीं मां
स्वरा ने बताई चेहरा न दिखाने की वजह
वहीं, हाल ही में स्वरा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का चेहरा न दिखाने को लेकर बात की है. उन्होंने इस दौरान बताया है कि वह अपनी बेटी का चेहरा क्यों नहीं दिखा रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा-मैं अपनी बेटी का चेहरा क्या इसलिए दिखा दूं, ताकि वो भी अनजान लोगों की नफरत का शिकार हो. मैं इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं हूं. मुझे लगता है कि ये जो पैपराजी कल्चर की शुरुआत हुई है और फोन कैमरों और सोशल मीडिया के जरिए से दूसरों की लाइफ में तांक झांक बहुत आसान हो गई है.
ये भी पढ़ें- 'Swara Bhasker शादी के साढ़े 4 महीने बाद बनने जा रहीं मां', जानें इंटरनेट पर फैली ऐसी बातों का सच
सोशल मीडिया पर बोलीं स्वरा
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी सेलिब्रिटी के बारे में गॉसिप करना एक अलग बात है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना और निशाना साधना एक अलग बात है. मैं ये सब अपनी बेटी के लिए नहीं चाहती कि वो किसी भी तरह की निगेटिविटी या फिर ट्रोलिंग का शिकार हो.
सोशल मीडिया पर शेयर करत हैं बेटी की फोटो
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी और पति संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस किसी न किसी इमोजी के माध्यम से राबिया का चेहरा कवर कर देती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने 16 मार्च को कोर्ट मैरिज के बाद रीति रिवाजों से शादी की थी और उसके बाद उन्होंने रिसेप्शन भी दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Swara Bhasker ने बेटी राबिया का चेहरा दिखाने से किया इनकार, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह