डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जहां चार यार' (Jahan Char Yaar) के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस अपनी बेबाक बातों के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपने बारे में दिए गए बयान पर खुलकर बात की है. जैसा कि पहले कंगना ने स्वरा को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कहा, और दावा किया कि वह फिल्म निर्माता करण जौहर का दिल जीतने की कोशिश करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि करण जौहर के प्रति दरियादिली दिखाने के बावजूद उन्हें 'काम नहीं मिलता'.
स्वरा भास्कर ने हाल ही में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "जरूरतमंद आउटसाइंडर्स, बी ग्रेड एक्ट्रेस (लेकिन) - आलिया भट्ट और अनन्या से बेहतर दिखने वाली और बेहतर एक्टर! नेट मुझे लगता है कि यह एक तारीफ थी! धन्यवाद कंगना! मुझे लगता है कि आप बहुत खूबसूरत, उदार और एक महान एक्टर हैं! शाइन ऑन."
ये भी पढ़ें - Kangana Ranaut ने अपने 'दुश्मन' Karan Johar को दे डाला ये बड़ा चैलेंज, Brahmastra से जुड़ा है मामला
उन्होंने आगे कहा, "कंगना एक स्पष्ट महिला हैं और मैं भी एक स्पष्ट लड़की हूं. उन्होंने अपनी राय रखी और मैंने अपनी, तो यह सब अच्छा है,"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा कि कंगना ने मुझे और तापसी को बी-ग्रेड अभिनेताओं को बुलाने के लिए बात करने का निमंत्रण दिया है. तो हमें बात करनी चाहिए. यह एक लोकतंत्र है और सभी को बोलने का अधिकार है. मेरा एक ही तर्क है कि आप बोल रहे हैं तो मैं भी बोलूंगी, मैं भी अपनी राय साझा करूंगी."
ये भी पढ़ें - Kangana Ranaut ने खुद को बताया 'नेताजी सुभाष चंद्र वादी', बोलीं- मैं गांधी वादी नहीं...
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर अगली बार जहां चार यार में दिखाई देंगी. यह कमल पांडे की तरफ से डायरेक्ट की गई फिल्म है जिसमें मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया भी हैं. यह फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut के 'B-Grade एक्ट्रेस' वाले बयान पर आगबबूला हुईं Swara Bhaskar