डीएनए हिंदी: 'किंग ऑफ रोमांस' कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बड़े पर्दे पर रोमांस की अलग ही परिभाषा गढ़ी है. पर्दे पर जब भी वो बाहें फैलाए दिखे, फैंस उनकी अदा पर फिदा हो गए. बात जब रोमांस की हो तो उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) को कौन भूल सकता है भला. हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को लेकर बड़ी बात कह डाली है. इस एक्ट्रेस ने दोनों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने उनकी लव लाइफ को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टनर ढूंढ़ना कचरा छानने जैसा है. यही नहीं स्वरा ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने और उनके सिंगल होने का आरोप मढ़ दिया है. स्वरा ने दोनों पर उनकी लव लाइफ को खराब करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: जब शराब पीकर पार्टी में शाहरुख खान को छेड़ने लगीं Swara Bhaskar, जानें फिर क्या हुआ?
इन दिनों स्वरा भास्कर अपनी फिल्म 'जहां चार यार' (Jahan Chaar Yaar) को लेकर सुर्खियों में हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी इसी फिल्म प्रमोशन के दौरान स्वरा ने कहा, 'मेरी लवलाइफ को खराब करने के जिम्मेदार शाहरुख सर और आदित्य सर हैं. शाहरुख खान और काजोल (Kajol) स्टारर आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने रोमांस को लेकर एक बेंचमार्क सेट कर दिया है. मैंने इस फिल्म को कम उम्र में ही देख लिया था और तब से अपने राज का इंतजार कर रही हूं. लेकिन काफी सालों बाद मुझे एहसास हुआ कि राज इस दुनिया में मौजूद नहीं है. फिल्म ने रोमांस को अलग तरीके से ही दिखाया है जो बहुत गलत है."
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan को मिला फैंस का जबरदस्त सपोर्ट, Pathan को लेकर शुरू किया ये ट्रेंड
हालांकि ये बयान उन्होंने मजाकिया अंदाज में दिया है. बता दें कि फिल्म 'जहां चार यार' में स्वरा के अलावा एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया और मेहर विज भी लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में चार महिला दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी. वुमेन सेंट्रिक ये फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Shahrukh Khan ने बर्बाद की मेरी लव लाइफ', स्वरा भास्कर ने किंग खान को लेकर क्यों कही ये बात