डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की फिल्म ताली (Taali) जल्द रिलीज होने वाली है. बीते दिनों इसका धमाकेदार ट्रेलर (Taali Trailer) रिलीज हुआ जिसकी काफी चर्चा हो रही है. फिल्म में एक्ट्रेस एक ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आने वाली हैं जिसकी झलक टीजर और ट्रेलर में दिखी. वहीं अब उन्होंने पोस्ट (Sushmita Sen Instagram) शेयर कर खुलासा किया है कि उनकी बेटी रेनी भी ताली का हिस्सा हैं. रेनी ने इस फिल्म के एक गाने में अपनी आवाज दी है.
सुष्मिता सेन फिल्म ताली में श्रीगौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं जो जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है. ताली का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ. दिल छू लेने वाले इस ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं हाल ही में सुष्मिता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी रेनी ने फिल्म में एक शक्तिशाली गाने में अपनी आवाज दी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें: Taali teaser: महज 46 सेकेंड में दिखा Sushmita Sen का सबसे धांसू अंदाज, एक्टिंग देख लोगों के उड़े होश
पोस्ट में सुष्मिता सेन ने लिखा कि वो एक प्राउड मॉम महसूस कर रही हैं क्योंकि उनकी बेटी रेनी भी उनकी आगामी सीरीज ताली का हिस्सा हैं. सुष्मिता ने रेनी के लिए लिखा 'मेरी बच्ची रेनी ने इस शक्तिशाली मंत्र महामृत्युंजय को प्रस्तुत करने के लिए अपनी आवाज दी है. ताली के ट्रेलर में उसकी आवाज और मेरा चेहरा... एक साथ हैं. मैं निश्चित रूप से जब भी सुनती हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं.'
उन्होंने आगे लिखा 'शोना, इस खास ट्रिब्यूट का हिस्सा बनने के लिए चुनने के लिए...और इसे इतने प्यार से करने के लिए धन्यवाद! आपने मुझे गर्व मेहसूस कराया! जिस प्यार और समावेशन के साथ आपने ताली हासिल की है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद, कम से कम यह कहते हुए मैं वास्तव में अभिभूत हूं! इतने साहस के साथ विश्वास बनाए रखने के लिए श्रीगौरी सावंत और हमारे ट्रांसजेंडर समुदाय को बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं तुम लोगों से प्यार करता हूं!'
ये भी पढ़ें: Taali Trailer: सेक्स चेंज सर्जरी से मां बनने तक, सोचने पर मजबूर कर देंगे फिल्म के ये 6 सीन
ये सीरीज 15 अगस्त 2023 को Jio Cinema पर रिलीज होने वाली है. क्षितिज पटवर्धन ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है. रवि जाधव इसके डायरेक्टर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुष्मिता सेन की फिल्म ताली में बेटी ने दी आवाज, प्राउड मॉम ने किया खुलासा