डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते महीने एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक (Sushmita Sen Heart Attack) आया था. उन्होंने एंजियोप्लास्टी (Sushmita Sen angioplasty) और स्टेंट लगने की बात भी कही थी. उनके इस पोस्ट से फैंस काफ परेशान हो गए थे. हालांकि एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर करती रहती हैं. इसी बीच सुष्मिता ने अपनी एंजियोप्लास्टी के एक महीना पूरा होने पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वो कैसा फील कर रही हैं. एक्ट्रेस के एक पोस्ट कर फैंस जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

पिछले महीने सुष्मिता सेन को दिल का दौरा पड़ा था. एक्ट्रेस ने लाइव आकर बताया था उनकी मेन आर्टरी में 95 फीसदी ब्लॉकेज था, जिसके लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. इसके हफ्ते बाद, उन्होंने अपने कार्डियोलॉजिस्ट की सलाह पर फिर से काम पर वापसी कर ली थी. अब अपनी एंजियोप्लास्टी को एक महीना पूरा होने पर सुष्मिता ने पोस्ट कर इस मौके का जश्न मनाया. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Sushmita Sen: हार्ट अटैक के बाद अपने पुराने ग्रेस के साथ सुष्मिता सेन ने किया रैंप वॉक, फैंस हुए इमोशनल

लुक की बात करों तो एक्ट्रेस शोल्डर लेंथ हेयर और ब्लैक फुल स्लीव्स टी-शर्ट पहने नजर आ रही थीं. उन्होंने सेट पर मौजूद क्रू की एक झलक भी दिखाई और पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'मेरी एंजियोप्लास्टी के एक महीने पूरे होने का जश्न मना रही हूं. ठीक वही कर रही हूं जो मुझे करना पसंद है. काम कर रही हूं.'

ये भी पढ़ें: Sushmita Sen Heart Attack से पहले इस गंभीर बीमारी से लड़ चुकी हैं जंग, जानें कैसी रहती हैं स्ट्रॉन्ग

ये वीडियो देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग जमकर उनकी हिम्मत और उनके साहस की सराहना कर रहे हैं. लोगों ने उन्हें लीजेंड तक कह डाला है. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज ताली की डबिंग और प्रोमो शूट पूरा कर लिया है. उन्होंने वीडियो और कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sushmita Sen heart attack surgery angioplasty completes one month shared post fans praised taali actress
Short Title
Sushmita Sen: हार्ट सर्जरी के एक महीने बाद कैसा महसूस कर रही हैं एक्ट्रेस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sushmita Sen सुष्मिता सेन
Caption

Sushmita Sen सुष्मिता सेन 

Date updated
Date published
Home Title

Sushmita Sen: हार्ट सर्जरी के एक महीने बाद कैसा महसूस कर रही हैं एक्ट्रेस, पोस्ट कर बयान की फीलिंग