डीएनए हिंदी: आज यानी 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में एक बार फिर अपने चहेते कलाकार की याद में फैंस की आंखें नम है. बेशक एक्टर को गए हुए ढाई साल से ज्यादा का समय बीत गया हो लेकिन फैंस के दिलों में उनकी यादें आज भी ताजा हैं. वहीं, इस खास मौके पर सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी उन्हें याद करते हुए कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर रिया चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उनकी और दिवंगत एक्टर की थ्रोबैक तस्वीरें हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फोटोज को कैप्शन देते हुए इन्फिनिटी प्लस वन का साइन बनाया है.
यहां देखें रिया चक्रवर्ती का पोस्ट-
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput का सबसे बड़ा डर थी 'मौत', एक्टर की बात सुनकर दंग रह गए थे फैंस
इधर, एक्ट्रेस के इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक और जहां कुछ लोग एक्ट्रेस के इस अंदाज को पसंद करते नजर आए तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर एक बार फिर उन्हें निशाने पर ले लिया है. फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मजबूत बनी रहो' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई फायदा नहीं है ऐसे पोस्ट करने का...जनता माफ नहीं करेगी तूझे.' तीसरे ने लिखा, 'तुम्हें ये सब करते हुए शर्म नहीं आती.' इन सब के अवाला कई यूजर्स एक बार फिर एक्ट्रेस को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार ठहराते नजर आए.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून साल 2020 में मुबंई के उनके बांद्रा वाले किराए के फ्लैट पर मृत पाया गया था. एक्टर की मौत के बाद उनके पिता ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया था. इसी कड़ी में एक्ट्रेस काफी वक्त तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में भी रहीं. हालांकि, फिर बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. अबी तक रिया पर कोई खास आरोप साबित नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput ने नहीं की थी खुदकुशी, इस शख्स ने कहा 'बॉडी देखते ही समझ गए थे मर्डर है'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं Rhea Chakraborty, स्पेशल मैसेज के साथ शेयर कीं अनसीन Photos