डीएनए हिंदी: सनी लियोन (Sunny Leone) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर चेहरों में से एक हैं. अभिनेत्री कई फिल्मों और रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं फिर भी उनके सिर से पॉर्न इंडस्ट्री का साया पीछा नहीं छोड़ रहा है. जिसकी वजह कुछ एक्टर और नामी फिल्म प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं हैं. सनी लियोनी की पास्ट की इमेज को देखते हुए कई एक्टर उनके साथ काम करने से कन्नी काट चुके हैं.
अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "2012 में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले लोगों की तुलना में, मैं पूरी तरह से अलग हूं. और मैं बेहतर के लिए सोचती रही हूं. मुझे यहां रहना पसंद है, मुझे इस इंडस्ट्री से प्यार है. मैं उन सभी कामों के लिए खुश हूं जो मुझे करने को मिले हैं जिसमें बहुत सारे अच्छे विकल्प और बहुत सारे बुरे विकल्प हैं."
एक्ट्रेस ने अपने फैंस, फैमिली और फिल्म इंडस्ट्री में मिलने वाले प्यार के बारे में भी बात की.
ये भी पढ़ें - रूपाली गांगुली के बेटे ने सरेआम खोल दी एक्ट्रेस की पोल, जानकर हैरान रह गए लोग
उन्होंने कहा, "लेकिन उन बुरे विकल्पों में से अच्छी चीजें निकलीं और कुछ बहुत बड़ा सीखने का मौका मिला. मैं उन सभी फैंस के लिए हमेशा आभारी हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया क्योंकि उनके बिना मैं वह मुकाम हासिल नहीं कर पाती, जहां मैं आज हूं."
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जब मैंने इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब बहुत सारे लोग मेरे साथ काम करने से हिचकते थे. लेकिन बहुत सारे लोग थे जो मेरे साथ काम करना चाहते थे. मगर अब कुछ मशहूर प्रोडक्शन हाउस और बड़े कलकारा शायद अब भी मेरे साथ काम करने से हिचक रहे हैं."
ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के 'साइंटिस्ट' हैं गुलजार, उनकी ये फिल्में कर देंगी साबित
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं. उन्होंने एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है, रईस, करनजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन और रागिनी एमएमएस रिटर्न्स जैसी प्रोजेक्ट में एक्टिंग की है. अब उन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ एक प्रोजेक्ट भी साइन किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सनी लियोनी का पीछा नहीं छोड़ा रहा है पॉर्न इंडस्ट्री का साया, एक्ट्रेस का छलका दर्द