देओल(Deols) परिवार के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. इस साल सनी देओल(Sunny Deol) की फिल्म गदर 2(Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है और बॉबी देओल(Bobby Deol) की फिल्म एनिमल(Animal) ने भी धमाल मचाया है. फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के निगेटिव रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसके साथ ही सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल(Rajveer Deol) ने राजश्री की फिल्म दोनों(Dono) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि राजवीर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है, लेकिन राजवीर के अभिनय की जमकर सराहना हुई है. वहीं, हाल ही में जी सिने अवॉर्ड्स में राजवीर और उनके पापा सनी देओल को शानदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया है. 

दरअसल, राजवीर ने फिल्म दोनों के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. वहीं, सनी देओल को गदर 2 के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है. अवॉर्ड शो की रात जब राजवीर ने ट्रॉफी जीती तब उन्होंने अपनी मेहनत और उस ट्रॉफी को अपने दादा जी धर्मेंद्र को डेडिकेट की. सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजवीर अपने अवॉर्ड जीतने पर स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान राजवीर ने कहा कि, '' मुझे नहीं लगता कि मेरे दादाजी के बिना कोई यहां होता. मेरी इंस्पिरेशन, बड़े पापा, मैं आपसे प्यार करता हूं. यह आपके लिए है.'' स्पीच खत्म होने के बाद स्टेज पर उनके भाई करण, पापा सनी देओल और चाचा बॉबी देओल काफी इमोशनल हो गए थे और इस दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सनी ने लिखा- जो परिवार एक साथ रहता है वह एक साथ जीतता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

 


ये भी पढ़ें- ठीक नहीं है 87 के Dharmendra की सेहत? Sunny Deol पिता के इलाज के लिए पहुंचे अमेरिका


फैंस ने किए सनी देओल के वीडियो पर कमेंट

वहीं, इस वीडियो को सनी देओल के शेयर करने के बाद फैंस भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फिर से रुला दिया. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा लगा इन्हें देखकर, देओल्स साइन, बहुत मुबारक हो. तीसरे यूजर ने लिखा- 2024 भी देओल परिवार के लिए अच्छा जाए. भगवान से दुआ करेंगे. एक और यूजर ने कमेंट किया-अपने तो अपने होते हैं. 


ये भी पढ़ें- एक फिल्म के लिए 50 करोड़ चार्ज करेंगे Sunny Deol? फीस बढ़ोतरी की अफवाहों पर तारा सिंह ने तोड़ी चुप्पी


इस फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल

काम को लेकर बात करें तो, सनी देओल जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ बड़े बेटे करण देओल भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Sunny Deol Son Rajveer Deol Dedicate His First Award To Dharmendra Karan Deol Bobby Deol Get Emotional Video
Short Title
Video: Rajveer Deol ने दादा धर्मेंद्र को डेडीकेट किया अपना पहला अवॉर्ड, Sunny और
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajveer Deol, Sunny Deol, Karan Deol
Caption

Rajveer Deol, Sunny Deol, Karan Deol

Date updated
Date published
Home Title

राजवीर देओल ने दादा धर्मेंद्र को डेडीकेट किया अवॉर्ड, Sunny और Bobby Deol की आंखों में भी आए आंसू
 

Word Count
514
Author Type
Author