डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनकी सगाई हो गई है, वहीं अब उनकी शादी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि वो अगले महीने यानी जून में शादी करने वाले हैं. आगे बताते हैं कि करण ने आखिर किसे अपना जीवन साथी चुना है.

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. खबर है कि वो जून में शादी करने वाले हैं. साथ ही करण की मंगेतर फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. पिछले साल खबर आई थी कि गुपचुप तरीके से करण की सगाई हुई थी तब ये बात भी सामने आई थी कि जल्द ही उनकी शादी भी हो सकती है पर एक साल बाद फिर उनकी शादी की बातें सामने आई हैं. 

कहा जा रहा था कि करण देओल की सगाई में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर भी शामिल हुए थे. हालांकि तब करण देओल की टीम ने इन खबरों का खंडन कर दिया था और इसे सिर्फ अफवाह बताया गया था. ऐसे में उनकी सगाई को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: Sunny Deol के बेटे ने की सगाई, क्या Dharmendra की तबियत को देखते हुए जल्द रचाई जाएगी शादी!

पिछले साल खबर आई थी कि करण ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा रॉय (Drishha Roy) के साथ गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. द्रिशा बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं. कहा जा रहा है कि करण और द्रिशा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार साथ में देखा भी गया था.

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Starcast Fees: 'गदर 2' के लिए इतनी रकम लेकर 'तारा सिंह' बने Sunny Deol, आधी से भी कम है Amisha Patel की फीस

इस फिल्म में आने वाले हैं नजर 

करण देओल ने 2019 में पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह सनी देओल ने लिखी और डायरेक्ट की थी. फिल्म फ्लॉप रही. वहीं अब करण अपने 2 में दिखाई देंगे, जिसमें धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sunny Deol son Karan Deol engaged wedding TIE KNOT JUNE month Dharmendra Prakash Kaur apne 2 upcoming film
Short Title
Sunny Deol के बेटे करण ने कर ली सगाई,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunny Deol son Karan Deol सनी देओल के बेटे करण
Caption

Sunny Deol son Karan Deol सनी देओल के बेटे करण 

Date updated
Date published
Home Title

Sunny Deol के बेटे करण ने कर ली सगाई, जल्द होने वाली है शादी? यहां जानें सबकुछ