डिएनए हिंदी: शनिवार की देर रात मुंबई में गदर 2(Gadar 2) की सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत थी. सनी देओल(Sunny Deol) की गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) अपनी पत्नी गौरी खान(Gauri Khan) के साथ पहुंचे थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी संग बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए थे. इसके साथ ही शाहरुख खान और सनी देओल सालों बाद किसी पार्टी में एक साथ पोज देते हुए नजर आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सनी देओल और शाहरुख खान एक साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान सनी देओल ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू ब्लेजर और पैंट पहना हुआ है. इसके साथ ही शाहरुख खान ने ग्रे कलर की जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक कार्गो पैंट पहना हुआ है. इस दौरान दोनों कलाकार पैपराजी के आगे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए भी नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- करीना कपूर को लेकर अमीषा पटेल ने किया खुलासा, 'कहो ना प्यार है' से निकाले जाने की बताई वजह
सनी-शाहरुख को साथ देख फैंस हुए खुश
सनी देओल और शाहरुख खान के इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं दोनों को एक साथ देख उनके चाहने वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों को साथ देख बहुत अच्छा लगा. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- यार मजा आ गया दोनों को एक साथ देख कर. वहीं, एक और यूजर ने कहा कि इसी बात पर डर 2 हो जाए.
शाहरुख ने की थी सनी देओल की गदर 2 की तारीफ
बता दें कि बीते दिनों शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन के दौरान सनी देओल की गदर 2 के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें गदर 2 बहुत पसंद आई है. इसके साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने भी बताया कि शाहरुख खान ने फिल्म देखी थी. इससे पहले उन्होंने मुझे फोन किया था और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थी. सनी ने बताया कि शाहरुख बहुत खुश थे. शाहरुख ने उनसे कहा था कि वे बहुत खुश हैं, आप वाकई में इसके हकदार हैं और इसपर मैंने उन्हें धन्यवाद किया था.
ये भी पढ़ें- पापा शाहरुख खान के साथ पर्दे पर नजर आएंगी सुहाना, लाडली के लिए किंग खान लगाएंगे पूरा जोर
कई सालों से नहीं की थी दोनों कलाकारों ने एक दूसरे से बात
साल 1993 में रिलीज हुई साको रोमांटिक थ्रिलर फिल्म डर में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला नजर आए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान निगेटिव रोल में दिखे थे. हालांकि सनी देओल शाहरुख खान के निगेटिव रोल को मिली लाइमलाइट से खासा नाराज थे. सनी देओल ने इसको लेकर स्वीकार किया था कि उन्होंने शाहरुख से 16 सालों से बात नहीं की है. वहीं, दोनों के वायरल वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि सनी देओल और शाहरुख के बीच पुराने सारे मनमुटाव खत्म हो गए हैं और दोनों के बीच दोस्ती हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सनी देओल और शाहरुख खान के बीच की खत्म हुई दुश्मनी, Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में एक दूसरे को लगाया गले