डीएनए हिंदी: Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो फिल्मी पर्दे से लेकर राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में कई डायलॉग्स बोले हैं जो आम से खास बन गए थे. ये वो डायलॉग्स रहे हैं जो हर बच्चे की जुबान पर चढ़ें रहते हैं. यही नहीं सनी अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तरह ही नरम और गरम माने जाते हैं. वो केवल पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी गुस्सैल हैं और जब जब उन्हें गुस्सा आया तो वो काफी भयानक रहा है. आज एक्टर अपना 65वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में आए गुस्से के बारे में जानते हैं.
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म चुप को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 80 और 90 के दशक में सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाले सनी पाजी को पर्दे पर तो काफी बार गुस्से वाले रोल में दिखा गया है पर उनका रियल गुस्सा भी काफी खतरनाक है. इसी गुस्से के कारण एक समय ऐसा भी था जब सनी देओल ने शाहरुख खान से लगभग डेढ़ दशक तक बात ही नहीं की थी.
ये भी पढ़ें: Dharmendra के पिता और Sunny Deol के दादा को देखा है आपने? नहीं तो यहां देखें कितनी मिलती है शक्लें
डर फिल्म से जुड़ा है किस्सा
ये बात तब की है जब यश चोपड़ा की फिल्म डर में, सनी देओल और शाहरुख खान लीड रोल में थे. इस फिल्म में किंग खान ने नेगेटिव रोल निभाया था तो वहीं सनी पाजी हीरो के रोल में थे. इस फिल्म के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि रिलीज होने के बाद सनी और शाहरुख ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी.
दरअसल फिल्म में जिस तरह से सनी देओल के कैरेक्टर को दिखाया गया था उससे वो परेशान थे. इस फिल्म में शाहरुख ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जो सनी देओल की पत्नी जूही चावला के प्यार में पागल हो जाता है. सनी ने शो आप की अदालत में बताया था कि वो इस फिल्म के क्लाइमैक्स से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे. दरअसल इस फिल्म के क्लाइमैक्स में शाहरुख खान, सनी देओल को चाकू मार देते हैं.
शो के दौरान सनी देओल ने कहा, 'इस सीन को लेकर डायरेक्टर यश चोपड़ा के साथ मेरी बहस हो गई थी. मैं उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था कि मेरा किरदार एक कमांडो ऑफिसर का है. वो एक एक्सपर्ट है और काफी फिट भी है. फिर ये लड़का मुझे कैसे आसानी से मार सकता है? वो मुझे मार सकता है जब मैं उसे देख ना पा रहा हूं लेकिन अगर आमने-सामने आकर भी वो मुझे चाकू मार दे रहा है तो मैं कमांडो कैसे हो सकता हूं.'
ये भी पढ़ें: Sunny Deol से लेकर Govinda तक, बॉलीवुड में कभी अपनी धाक जमाने वाले ये सितारे आज क्यों हो गए हैं फेल?
हालांकि, यश चोपड़ा ने सनी की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि सनी पाजी इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने अपने हाथों को पैंट की जेब में डाला और अपनी ही पैंट को गुस्से में फाड़ डाला. सनी ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि शाहरुख को एक विलेन के तौर पर इतना बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाएगा. इस फिल्म के बाद शाहरुख काफी फेमस हो गए. फिल्म रिलीज होने के बाद 16 साल तक दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे से बात तक नहीं की पर सनी का कहना था कि ये जानबूझकर नहीं किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Shahrukh Khan & Sunny Deol शाहरुख खान और सनी देओल
Sunny Deol के रियल गुस्से का शिकार हुए थे किंग खान, 16 साल तक दोनों ने नहीं की थी बात