डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol) की हाल ही में रिलीज फिल्म गदर 2(Gadar 2) को लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. फिल्म ने अपने पहले दिन से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. वहीं, फिल्म का लोगों में जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिला था. गदर 2 ने अपने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो कि काफी शानदार रहा था. इस बीच फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है. वहीं, सभी जानते हैं कि हाल ही में सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल(Karan Deol) और दृशा आचार्य( Drisha Acharya) की शादी हुई है. हालांकि शादी के दौरान कुछ रिश्तेदारों को एक्टर जमकर फटकार लगाते हुए नजर आए थे, जिसको लेकर उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है. 

दरअसल, आप की अदालत में सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की शादी को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया कि मैं अपने कुछ रिश्तेदारों से शादी के दौरान बहुत परेशान था. मैंने उनमें से कुछ को घर के अंदर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए डांटा. मैंने कहा क्या तुम्हें शर्म नहीं आती? 

ये भी पढ़ें- ठीक नहीं है 87 के Dharmendra की सेहत? Sunny Deol पिता के इलाज के लिए पहुंचे अमेरिका

सनी के सभी रिश्तेदारों ने किए वीडियो रिकॉर्ड

इसके आगे सनी ने बताया कि मुझे पता चला कि सभी गेस्ट, रिश्तेदार वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे और तब उन्हें एहसास हुआ कि वह इसको लेकर कुछ भी नहीं कर सकते हैं और उन्होंने इसे जाने दिया. एक्टर ने बताया कि जब शादी हो रही थी, मैंने देखा कि हर जगह वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे. इसलिए आखिरी में मैंने कहा, रहने दो मैं इसको लेकर कुछ भी नहीं कर सकता हूं. 

सोशल मीडिया नेगेटिविटी पर बोले

इसके साथ ही सनी देओल ने सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी के बारे में भी बात की है और उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल वे लोग करते हैं जो केवल अपने बारे में सोचते हैं और उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ें- Gadar 2: सनी देओल के 'बेटे' ने तोड़ डाली थी सलमान खान की नाक? हैरान कर देगा ये किस्सा

करण देओल ने शेयर की थी फोटो

एक्टर ने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले करण ने अपने फैंस को गदर 2 की सक्सेस पार्टी की एक झलक दिखाई थी. करण ने इंस्टाग्राम पर अच्छी तस्वीरें शेयर की, जिसमें करण और उनके पापा सनी देओल, उनकी पत्नी दृशा और छोटे भाई राजवीर देओल, शाहरुख खान, शाहिद कपूर और पलोमा समेत कई लोग शामिल थे. 

पठान के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी गदर 2

आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 साल 2001 में रिलीज फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल पार्ट है. इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा जैसे कलाकार हैं. वहीं, गदर 2 ने बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गदर 2 पठान के बाद दूसरे नंबर की हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sunny Deol Reveals He Scolded His Relatives For Recording Videos On Karan Deol Drisha Acharya Wedding
Short Title
'तुम्हें शर्म नहीं है क्या..?' इस वजह से Sunny Deol ने Karan-Drisha की शादी में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunny Deol Karan Deol Drisha Acharya Rajveer Deol
Caption

Sunny Deol Karan Deol Drisha Acharya Rajveer Deol

Date updated
Date published
Home Title

Sunny Deol ने Karan-Drisha की शादी में लगाई थी रिश्तेदारों को फटकार, जानें क्या है वजह

Word Count
541