डीएनए हिंदी: सनी देओल( Sunny Deol)और अमीषा पटेल(Ameesha Patel) की सुपरहिट फिल्म गदर(Gadar 2) का सीक्वल 22 साल बाद आ रहा है. सनी देओल जल्द ही सिनेमाघरों पर गदर 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का एक टीजर रिलीज हो चुका है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गदर 2(Gadar 2) को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है. ट्वीट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा था, लेकिन फिल्म से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और ना जाने कितने ही कर्मचारियों को प्रोडक्शन हाउस ने उनकी सैलरी नहीं दी है.
There were certain queries that many technicians like make up artists,costume designers n others etc did not receive their rightful remuneration and dues from ANIL SHARMA PRODUCTIONS!!Yes they did not !! But @ZeeStudios_ stepped in and made sure all dues were settled as they are…
— ameesha patel (@ameesha_patel) June 30, 2023
ये भी पढ़ें- Ameesha Patel ने शेयर किया 'Gadar 2' का स्पॉइलर, सनी देओल के फैंस ने लगा दी क्लास
जी स्टूडियो ने की मदद
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया है और उन्होंने लिखा है कि- हां आवास से लेकर, अंतिम दिन चंडीगढ़ हवाई अड्डे तक ट्रेवल से लेकर खाने के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है और कुछ कलाकारों और ड्राइविंग टीम के सदस्यों को कार उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे वे फंसे रह गए है, लेकिन फिर भी जी स्टूडियो ने एक्शन लिया और अनिल शर्मा प्रोडक्शन के कारण उत्पन्न हुई इन समस्याओं को दूर किया गया.
Yes from accommodation, to transport to Chandigarh airport on the final day to food bills were left unpaid and cars were not provided to certain cast and crew members leaving them stranded ! But yet again @zeestudios stepped in and corrected these issues caused by ANIL SHARMA…
— ameesha patel (@ameesha_patel) June 30, 2023
फैंस ने किए कमेंट
वहीं, एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये सब अब शेयर करने का क्या मतलब बनता है. वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं, कि आपने इसके खिलाफ आवाज उठाई.
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 में अमीषा पटेल सकीना का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर सभी लोग काफी एक्साइटेड हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gadar 2 की सकीना ने प्रोडक्शन हाउस पर लगाए गंभीर आरोप, Ameesha Patel ने ट्वीट कर खोले राज