डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol) की फिल्म गदर 2(Gadar 2), 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. गदर 2 ने अपने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि फिल्म के लिए एक शानदार शुरुआत थी. इस बीच गदर 2 को रिलीज हुए 30 दिन बीत चुके हैं और फिल्म अभी भी शानदार कमाई कर रही है. वहीं, फिल्म ने साउथ के बेहतरीन निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली 2 द कन्क्लूजन(Baahubali 2) के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिसके बाद सनी देओल की गदर 2 शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
सनी देओल अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म ने अपने पांचवें शनिवार यानी के 30वें दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने भारत में कुल 512.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, साल 2017 में आई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने हिंदी भाषा में कुल 510.99 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद गदर 2 बाहुबली 2 को पछाड़ कर आगे निकल गई है. ये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट एंटरटेनमेंट रैंकिंग पोर्टल सेकनिल्क के द्वारा जारी की गई हैं.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 ने तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड, इस मामले में Yash से आगे निकले Sunny Deol, यहां जानें पूरी रिपोर्ट
दूसरे नबंर पर पहुंची गदर 2
वहीं, सनी देओल की फिल्म गदर 2 अब शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान से कुछ कदम पीछे है. पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान ने हिंदी में कुल 524 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो कि फिल्म के लिए एक जबरदस्त कलेक्शन रहा था.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 Vs Omg 2: सनी देओल ने 7वें दिन भी की जबरदस्त कमाई, अक्षय कुमार नहीं छू पाए 100 करोड़ का आंकड़ा
जवान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
इस गुरुवार 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर शाहरुख खान की जवान रिलीज हुई है. किंग खान की जवान ने उन्ही की फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है. जहां पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं जवान ने अपने पहले दिन 75 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने अपने पहले दिन 202 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.
गदर 2 में इन कलाकारों ने किया एक्ट
आपको बता दें कि गदर 2 साल 1971 के भारत पाक युद्ध की कहानी पर बनी है, जिसमें दिखाया जाता है कि सनी देओल यानी तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. फिल्म में सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, सिमरत कौर जैसे कलाकार नजर आए हैं. वहीं, गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल पार्ट है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Baahubali 2 को पछाड़ आगे निकली Gadar 2, Sunny Deol की फिल्म ने भारत में कर ली इतनी कमाई