नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) पौराणिक कथा रामायण (Ramayan) पर फिल्म बना रहे हैं. रामायण के दो पार्ट आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साईं पल्लवी (Sai Pallavi) अहम भूमिका में दिखाई देंगी. हालांकि फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इस बीच एक स्टार की फिल्म में एंट्री कंफर्म हो गई है. जो कि राम भक्त हनुमान की भूमिका में दिखाई देंगे.
दरअसल, नितेश तिवारी की रामायण में सनी देओल नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे. हालांकि एक्टर ने भूमिका की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया है कि फिल्म अवतार और द प्लैनेट ऑफ द एप्स की तर्ज पर सीन दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के लिए भगवान राम की भूमिका है ‘ड्रीम रोल’, रामायण पर भी कही ये बात
फिल्म को लेकर सनी देओल ने कही ये बात
स्क्रीन से बात करते हुए, सनी देओल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, '' रामायण एक बड़ा प्रोजेक्ट है, क्योंकि वे इसे उसी तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे कि अवतार और प्लैनेट ऑफ एप्स फिल्में बनाई गई थीं. वे सभी टेक्नीशियन इसका हिस्सा हैं. लेखक और डायरेक्टर इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि यह कैसे होना चाहिए और किरदारों को कैसे पेश किया जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, '' आपको स्पेशल इफेक्ट भी देखने को मिलेगा, जो आपको यकीन दिलाएंगे कि यह घटना सामने ही हो रही है. ईमानदारी से कहूं तो, मुझे पूरा यकीन है कि यह बहुत अच्छा होगा और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी गदर, तोड़ सकती हैं बाहुबली-RRR का रिकॉर्ड
रणबीर ने रामायण में भगवान राम के रोल को बताया ड्रीम
हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर कपूर ने खुलासा किया था कि उन्होंने पार्ट वन की शूटिंग पूरी कर ली है और भगवान राम की भूमिका निभाने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी उन्होंने बात की थी. उन्होंने कहा, '' इसके दो पार्ट्स हैं. मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग करूंगा. बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए मैं राम की भूमिका निभाने के लिए बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए एक सपना है. यह एक ऐसी फिल्म है जो सब कुछ सिखाती है कि भारतीय संस्कृति क्या है, फैमिली क्या है और पति पत्नी का रिश्ता भी खूबसूरती से दिखाती है.
इस दिन रिलीज होगी रामायण
रामायण से पहले सनी देओल फिल्म जाट में दिखाई देंगे. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो कि 2025 में अप्रैल में रिलीज होगी. रामायण पार्ट वन दिवाली 2026 और पार्ट टू दिवाली 2027 को रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor की रामायण में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री, बनेंगे राम भक्त हनुमान