डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कई मूवीज शूटिंग फेज में हैं तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इस बीच 'गदर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी 'गदर 3' (Gadar 3) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है और इसके बाद अब 'गदर 3' से जुड़ी 3 बड़ी अपडेट सामने आई हैं. इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा पहले ही हिंट दे चुके थे. फैंस ये जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे कि अब मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा कर दिया गया है.
'गदर 2' जब बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, तभी से ही फिल्ममेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर सोचना शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान 'गदर 3' की कहानी पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बड़ा खुलासा कर डाला था. उन्होंने कहा था कि अगली फिल्म में कहानी में पाकिस्तान कनेक्शन नहीं दिखाया जाएगा क्योंकि वो सिर्फ दर्शकों का एंटरटेनमेंट करना चाहते हैं, किसी देश विरोधी इमेज से दूर रहना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी देओल के बेटे का रोल कर रहे उत्कर्ष शर्मा की कहानी को ज्यादा अहमियत की जाएगी.
ये भी पढ़ें- छुपकर पत्नी से मिला करते थे सनी देओल, लाइमलाइट से रखा दूर, फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी
इसके अलावा हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में 'गदर 3' की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले से अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. यानी फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त 2025 रखी गई है. हालांकि, इसका ऑफिशियल ऐलान 2024 में हो जाएगा और काम भी तभी से शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की Ramayan में Sunny Deol की धमाकेदार एंट्री? रोल जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस
सिर्फ यही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म के विलेन के बारे में जानकारी भी शेयर की गई है. अगली फिल्म में 'गदर 2' के विलेन मनीष वाधवा के बेटे को खूंखार रोल में दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि 'गदर 3' की पूरी कहानी बनारस के बैकड्रॉप पर होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gadar 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, सामने आई 3 बड़ी अपडेट