डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) आज अपना 67वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर को हाल ही में फिल्म गदर 2 (Gadar 2) में देखा गया था. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पंजाब में जन्मे सनी ने सालों से अपनी एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है. वो अपने दमदार एक्शन और बेहतरीन डायलॉग से करोड़ों फैंस के दिलों में बस गए हैं. फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.
सनी देओल ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखा है. कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने अपनी शादी की बात को भी काफी समय तक छिपाए रखा था. साल 1984 में सनी ने एक एनआरआई लड़की पूजा से शादी कर ली थी. दोनों सालों बाद भी एक दूसरे के साथ कम ही नजर आते हैं. कहा जाता है कि परिवार ने सनी को कहा था कि वो अपनी शादी को मीडिया की चकाचौंध से छिपा कर रखें.
पूजा देओल की शिक्षा और बचपन के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है पर वो लंदन की रहने वाली हैं. उनकी मां ब्रिटिश थीं और उनके पिता भारतीय थे. सनी की वाइफ का असली नाम लिंडा है, लेकिन सनी देओल से शादी के बाद उन्होंने इसे बदल लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा देओल रॉयल ब्रिटिश परिवार से हैं. उनकी मां जून सारा ब्रिटिश शाही परिवार की सदस्य हैं. कहा जाता है कि सनी देओल और पूजा देओल बचपन के दोस्त थे.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं Sunny Deol की वाइफ? असली नाम नहीं है पूजा
साल 1982 में सनी देओल ने अमृता सिंह के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू किया था. इसके बाद वो दामिनी, यमला पगला दीवाना, घायल, गदर जैसी ढेर सारी हिट फिल्मों में नजर आए हैं. सनी ने सौ से अधिक फिल्मों में काम किया और खूब कमाई भी की और आज भी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. एक्टर ने पर्दे के पीछे यानी फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाया है.
ये भी पढ़ें: Dharmendra की पहली पत्नी और बेटियों को देखा है आपने? नहीं तो यहां देखें पूरे परिवार की Unseen फोटो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छुपकर पत्नी से मिला करते थे सनी देओल, लाइमलाइट से रखा दूर, फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी