कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सुनील पाल का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. जिसको सुनकर लग रहा है कि कॉमेडियन ने खुद ही अपनी किडनैपिंग साजिश रची थी. सुनील पाल को कुछ दिन पहले यूपी के मेरठ में बदमाशों ने 24 घंटे के लिए बंधनक बना था. हालांकि, वह उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गए थे.
वायरल ऑडियो क्लिप में सुनील पाल एक किडनैपर से बातचीत करते सुने जा सकते हैं. इसमें सुनील पाल, किडनैपर से कह रहा है कि किसी से कुछ कहा नहीं है. अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा भाई. इसपर किडनैपर कहता है, देखो सर जैसा आपने कहा था, वो हमने कर दिया है. अब आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है. इसके बाद कॉमेडियन कह रह हैं कि घबराओं मत, मैंने किसी को किसी का नाम नहीं बताया है.'
मुंबई-यूपी पुलिस कर सकती है खुलासा
इस ऑडियो क्लिप की सच्चाई कितनी है, DNA हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इसके वायरल होने के बाद सवाल जरूर उठने लगे हैं. यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाज जांच में जुट गई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील पाल को अगवा करने के बाद किडनैपर्स की तरफ से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. लेकिन मामला 7.5 लाख रुपये में सेटल हुआ. इसके बाद अगवा करने वालों ने 20 हजार रुपये किराए के लिए देकर छोड़ दिया. जबकि कॉमेडियन का कहना है कि वह खुद जान बचाकर उनकी चंगुल से छूटकर आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सुनील पाल ने खुद ही रची अपहरण की साजिश! फिरौती के मांगे 20 लाख, कॉमेडियन की ऑडियो क्लिप से खुली पोल