11 सितंबर 2001 को अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसने पूरी दुनिया का हिलाकर रख दिया था. वहीं हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस हमले से जुड़ा एक शॉकिंग किस्सा शेयर किया. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे अमेरिका में कांटे की शूटिंग के दौरान उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया गया था. एक्टर ने बताया कि कैसे 9/11 के बाद एक गलतफहमी के कारण पुलिस ने उन्हें हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया था. 

चंदा कोचर के पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 9/11 के हमले के बाद जब वो अमेरिका में कांटे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो एक गलतफहमी के कारण पुलिस ने उन्हें हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया था. सुनील ने बताया कि वो 9/11 के हमलों से ठीक पहले अमेरिका पहुंचे थे और शूटिंग के पहले दिन जब उन्होंने टीवी चालू किया तो क्या हुआ था. 

सुनील ने कहा 'मेरे दाढ़ी थी और मैं होटल में जा रहा था. मैं लिफ्ट में गया और अपनी चाबियां भूल गया. वहां एक अमेरिकी सज्जन थे, जो मुझे देखते रहे. मैंने उनसे कहा, क्या आपके पास आपकी चाबियां हैं क्योंकि मैं अपनी भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर गया हुआ है. मुझे लगा कि वह मेरी बात नहीं समझ पाए और उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए कहा, लेकिन यह बात मेरे खिलाफ काम कर गई.'

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस स्टार वाइफ को कहा जाता है 'लेडी अंबानी' 

सुनील ने बताया कि वो आदमी भागकर बाहर आया और हंगामा मचाने लगा जिसके कारण सड़क से हथियारबंद पुलिसवाले आ गए. एक्टर ने कहा कि पुलिसवाले ने उनपर बंदूक तान दी थी. सुनील बोले 'पुलिसवालों ने कहा नीचे बैठ जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. मुझे घुटनों के बल बैठना पड़ा और उन्होंने मुझे हथकड़ी लगा दी. तभी प्रोडक्शन आया और मैनेजरों में से एक पाकिस्तानी सज्जन थे जिन्होंने उन्हें बताया कि मैं एक अभिनेता हूं. मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है; बहुत हंगामा हो रहा था.'

ये भी पढ़ें: Suniel Shetty को इन फिल्मों ने बनाया स्टार, OTT पर एक बार जरूर लें

बता दें कि कांटे फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, लकी अली, महेश मांजरेकर, कुमार गौरव, नम्रता सिंह गुजराल, रति अग्निहोत्री, रोहित रॉय, ईशा कोप्पिकर और मलायका अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Suniel Shetty recalls being held at gunpoint in US after 9/11 attack shooting Kaante Suspected due to beard handcuffed shocking incident
Short Title
9/11 अटैक के बाद अमेरिकी पुलिस ने इस एक्टर को बंदूक की नोक पर पकड़ा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Suniel Shetty
Caption

Suniel Shetty 

Date updated
Date published
Home Title

9/11 अटैक के बाद अमेरिकी पुलिस ने इस एक्टर को बंदूक की नोक पर पकड़ा, लगाई थी हथकड़ी, अब बयां किया दर्द

Word Count
438
Author Type
Author