डीएनए हिंदी: ठगी के आरोप में कोर्ट के चक्कर काट रहे सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के केस की पड़ताल के दौरान कई एक्ट्रेसेस का नाम उछला है. इन नामों में से एक एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी हैं. दोनों की कई कोजी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. वहीं, आज वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के मौके पर एक बार फिर से सुकेश ने एक्ट्रेस का नाम लिया है. सुकेश ने मोहब्बत के इस खास दिन पर जैकलिन को के लिए एक खास मैसेज भिजवाया है. सुकेश का ये मैसेज सुनकर हर कोई हैरान है. हालांकि, अभी तक जैकलिन ने इस मैसेज पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
दरअसल, हाल ही में सुकेश कोर्ट में सुनवाई के बाद लौट रहे थे और इसी दौरान मीडिया ने घेर कर उनसे जैकलिन को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए. एक रिपोर्टर ने सुकेश से पूछा कि क्या उनके मन में जैकलिन के लिए अभी भी कोई फीलिंग है तो इस पर सुकेश ने 'मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा. मेरे लिए उसने जो भी कहा है उसके लिए उसके पास वजहें होंगी'. इसके बार सुकेश ने कहा- 'उसे मेरी तरफ से हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहना'. इतना कहकर सुकेश वहां से चले गए. वहीं, सुकेश के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को मिली दुबई जाने की इजाजत, कोर्ट ने दिया ये आदेश
हालांकि, सुकेश चंद्रशेखर के इस बयान पर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. जैकलीन ने बीते दिनों सुकेश के बारे में कोर्ट में बात करते हुए खरी- खोटी सुना डाली थी. जैकलि ने कहा था कि 'सुकेश ने मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और मेरी जिंदगी नर्क बना डाली है'. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है और इसी केस की जांच के दौरान कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- OTT देखकर सुकेश चंद्रशेखर ने की थी अपराधों की शुरुआत, पढ़िए चार्जशीट में क्या सामने आया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Sukesh Chandrashekhar, Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर, जैकलिन फर्नांडिस
Valentine's Day पर Sukesh Chandrashekhar ने Jacqueline को भेजा खास मैसेज, जानें क्या कहा?