डीएनए हिंदी: ठगी के आरोप में जेल की हवा खा रहा सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) कई बार दावा कर चुका है कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) से बेइंतिहां प्यार करता है. वो कई बार जेल से जैकलिन को खत लिखता रहता है और कोई जवाब नहीं मिलने पर भी अपने प्यार का इजहार करता रहता है. हाल ही में सुकेश ने एक बार फिर से ऐसा ही कारनामा किया है लेकिन इस बार उसने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Film Jawan) के बहाने जैकलिन को मैसेज भेजा है. उसने खत में जैकलिन के लिए एक बड़ा काम करने की बात भी कही है.

दरअसल, सुकेश ने जैकलिन के नाम एक नया खत लिखा है और इस खत में उसने शाहरुख खान को शुक्रिया भेजा है. ये शुक्रिया उन्हें 'जवान' के गाने 'चलेया' के लिए दिया गया है. सुकेश को ये गाना बहुत पसंद आया है और इस गाने को उसने जैकलिन के लिए डैडिकेट भी कर दिया है. सुकेश ने जैकलिन से खत में कहा है कि उसने जेल से ही एक्ट्रेस का सपना पूरा करने का काम शुरू कर दिया है. सुकेश ने कहा कि उसकी टीम जानवरों के लिए अस्पताल खोलने के काम में लगी हुई है. इसके अलावा उसने यूएसए में परेड के दौरान जैकलिन के लुक की भी तारीफें की और कहा कि उसे एक्ट्रेस से फिर से प्यार हो गया.

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez के बर्थडे पर Sukesh Chandrashekhar ने खत में उड़ेला प्यार, हाथों से बनाई रोमांटिक तस्वीरें

सुकेश ने जैकलिन को भेजे इस लव लेटर में लिखा- 'हमारे पास इस देश का पहला आलीशान जानवरों का अस्पलात होगा. जहां पर सारे ट्रीटमेंट और सर्जरी फ्री में की जाएंगी. ठीक वैसे ही जैसा तुम चाहती थीं मेरी रानी. उम्मीद है कि इससे तुम्हारे चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान आ जाएगी'. इससे पहले भी सुकेश ने जैकलिन के बर्थडे पर लव लेटर लिखा थी और इस खत में उसने एक लड़का और लड़की की तस्वीरें भी बनाई थीं. ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- 'Sukesh ने मुझे बर्बाद कर दिया', कोर्ट में बोलीं Jacqueline Fernandez, पढ़ें एक्ट्रेस का पूरा बयान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sukesh Chandrasekhar Letter To Jacqueline Fernandez work on pet hospital dedicate Shah Rukh Khan Jawan Song
Short Title
महाठग Sukesh Chandrasekhar जेल से जैकलिन के लिए कर रहा ये काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sukesh Chandrasekhar Letter To Jacqueline Fernandez
Caption

Sukesh Chandrasekhar Letter To Jacqueline Fernandez: सुकेश ने जैकलिन को भेजा खत

Date updated
Date published
Home Title

महाठग Sukesh Chandrasekhar जेल से जैकलिन के लिए कर रहा ये काम, 'रानी' को भेजा Jawan का गाना

Word Count
385