डीएनए हिंदी: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 75 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. सहारा प्रमुख कई दिनों से बीमार चल रहे थे. ऐसे में उनकी बायोपिक (Subrata Roy Biopic) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. इसी साल जून में उनकी बायोपिक फिल्म का ऐलान हुआ था जिसका निर्देशन सुदिप्तो सेन (Sudipto Sen) कर रहे हैं. जानें इस फिल्म में क्या कुछ खास होगा.
फिल्म निर्देशक सुदिप्तो सेन की लाइफ पर बेस्ड फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. सुदिप्तो सेन उनपर फिल्म बनाने जा रहे हैं. जून में इसका फर्स्ट लुक सामने आया था. फिल्म में सहाराश्री के जीवन और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा. कैसे उन्होंने प्रतिष्ठित सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की और देश की प्रगति में योगदान दिया. फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान देंगे और इसके बोल गुलजार लिखेंगे. इस फिल्म को ऋषि विरमानी, संदीप सिंह और सुदिप्तो सेन ने मिलकर लिखा है.
ये भी पढ़ें: Lalu Prasad Yadav पर बनाई जा रही फिल्म, पिता की बायोपिक में Tejashwi Prasad का अहम रोल
फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर डिटेल सामने नहीं आई है. इस बायोपिक की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी. यह शूटिंग महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, कोलकाता और लंदन में होगी. खास बात यह कि सहाराश्री पैन-इंडिया फिल्म होगी. इसे हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा.
सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 में बिहार के उच्च मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. वो देश के जाने माने बिजनेसमैन हैं जो सहारा इंडिया के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष थे. उन्हें सहाराश्री के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 1978 में सहारा इंडिया परिवार (Sahara India Pariwar) की स्थापना की थी.
ये भी पढ़ें: इन बायोपिक फिल्म के एक्टर हुबहू मिलते है असल जिंदगी के किरदारों से, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग
बता दें कि उन्होंने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी बनाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों कंपनियों को निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपये लौटाने के लिए कहे थे. इतनी रकम नहीं चुकाने के मामले में उन्हें तिहाड़ जेल में बंद किया गया था. साल 2016 में उन्हें पैरोल मिल गई और वो जेल से बाहर थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प
- Log in to post comments
सुब्रत रॉय की बायोपिक होगी बेहद खास, द केरला स्टोरी के डायरेक्टर बना रहे हैं सहाराश्री पर फिल्म