डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता सुभाष घई (Subhash Ghai) ने हाल ही में बॉलीवुड के आज की पीढ़ी के एक्टर्स पर हमला बोला है. शाहरुख खान और सलमान खान से उनकी तुलना करते हुए सुभाष घई ने कहा कि आज की पीढ़ी के कलाकार एक फिल्म में काम करने की तुलना में ऐड करने और फीस मांगने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख, आमिर, सलमान और अन्य लोग शूटिंग खत्म करके सीधे घर जाते थे. साथ ही Advertisementउनका कहना है जबसे सिनेमा जगत का नाम बॉलीवुड पड़ा है तभी से सारी प्रॉब्लम शुरू हुई हैं.

राम लखन, परदेस, ताल और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले सुभाष घई ने हालिया इंटरव्यू में आज कल की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की. ईटाइम्स से बातचीत में सुभाष घई ने कहा, 'जबसे बॉलीवुड नाम रखा गया है, समस्या तब से शुरू हुई है. ये लोग हॉलीवुड की ओर मुड़ रहे हैं. फिल्में वही लोग लिख रहे हैं जो अंग्रेजी में सोचते हैं. जनता तक कैसे पहुंचेगी ऐसी फिल्में? वे भगवान और परिवार के बारे में बात करते हैं, लेकिन जुड़ाव कहां है? हम भी बहुत Westernised होते जा रहे हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @subhashghai1

उन्होंने आगे कहा, 'सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया को जानना बहुत अच्छा है लेकिन जब आप भारत के लिए फिल्म बना रहे हैं तो आप एक विदेशी की तरह नहीं सोच सकते. यहां बाहरी स्टोरी न लें. ये काम नहीं करेगा. टेक्नोलॉजी में लीप लगाओ लेकिन डीएनए और भावना भारत से होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Neena Gupta से 'पैडेड-ब्रा' को लेकर सुभाष घई ने कही थी ऐसी बात, शर्म से लाल हो गई थीं एक्ट्रेस

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आज के एक्टर्स निर्देशकों का सम्मान करते हैं, तो सुभाष घई ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपना काम करते थे, लेकिन आज की पीढ़ी बड़े ब्रांड बन रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @subhashghai1

तीनों खान की तारीफ में कही ये बात 

सुभाष घई ने कहा, '90 के दशक के एक्टर्स अभी भी कहानी के महत्व को समझते हैं- चाहे वो शाहरुख, सलमान या आमिर हो. वो चाहते हैं कि काम अच्छी तरह से हो और उन्हें पता है पैसा आगे आएगा. लेकिन आज की पीढ़ी चाहती है कि पैसा पहले आए, वे सिर्फ अपनी व्यक्तिगत ब्रांडिंग और फीस के बारे में परेशान हैं. उन्हें लगता है कि वो बड़े ब्रांड बन गए हैं. वे एक ऐसे ग्रुप से घिरे हुए हैं जो उन्हें बाएं या दाएं देखने के लिए भी कहता है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @subhashghai1

सुभाष घई ने किसको कहा 'साबुन तेल वाले लोग'

वो साबुन तेल वाले लोग अपनी शूटिंग छोड़ के ऐड करने के लिए चले जाते हैं. वो दिन गए जब एक चुनौतीपूर्ण सीन आने पर एक्टर दो दिनों तक नहीं सोते थे लेकिन आज के एक्टर्स एक फिल्म को 2/3 दिनों के लिए बीच में ही छोड़ देते हैं अगर कोई ऐड आता है. वो इसे शूट करते हैं और फिर एक गैप के बाद सेट पर लौटते हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Subhash Ghai Slams Bollywood Actors Praised Shah Rukh Khan Aamir Khan Salman khan for Knowing Audience Pulse
Short Title
Subhash Ghai ने इन एक्टर्स पर किया तीखा हमला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Subhash Ghai सुभाष घई
Caption

Subhash Ghai सुभाष घई 

Date updated
Date published
Home Title

Subhash Ghai ने इन एक्टर्स पर किया तीखा हमला, तीनों खान की तारीफ में कही ये बात