डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सितारों की कई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में श्रीदेवी (Sridevi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती दिख रही है जिसमें उनके कंधों पर एक बच्ची बैठी नजर आ रही है. मुस्कुराती हुई श्रीदेवी की तस्वीर में ये बच्ची क्यूटनेस भर रही है. अगर आप समझ रहे हैं कि ये जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) या बॉलीवुड की कोई जानी-मानी एक्ट्रेस है तो आप गलत हैं. हालांकि, ये बात सच है कि ये बच्ची अब बेहद ग्लैमरस हो गई है और जल्द ही डेब्यू भी करने वाली है. दिलचस्प बात ये है कि ये बच्ची फिल्मों में आने से पहले ही सुपरस्टार बन चुकी है.
श्रीदेवी की इस तस्वीर में दिख रहा है कि ये कई सालों पुरानी है. फोटो में व्हाइट रंग के कपड़ों में नजर आ रही हैं श्रीदेवी चेहरे पर एक बेहद प्यारी स्माइल लिए हुए हैं. उनके कंधे पर लाल रंग के क्यूट कपड़े पहने हुए एक बच्ची बैठी हुई है. इस बच्ची के तीखे फेस फीचर्स से लेकर इसकी मुस्कान तक फोटो में लाइमलाइट बटोर रही है. अगर आप अभी तक नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर है. यहां देखें वायरल हो रही ये फोटो-
ये भी पढ़ें- Sridevi ने पति का Cigarette Addiction छुड़ाने को खतरे में डाली थी अपनी जान, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा
खुशी कपूर ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वो अभी से ही किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. वो किसी सक्सेसफुल एक्टर की तरह ही सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. खुशी कपूर भी अपनी बहन जाह्नवी कपूर की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और सुहाना खान जैसे कई स्टारकिड्स के साथ डेब्यू की तैयारी भी कर चुकी हैं. वो अगले साल आने वाली जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- नीलाम होगी श्रीदेवी से जुड़ी ये खास चीज, गौरी शिंदे बोलीं- लंबे वक्त से था इंतजार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sridevi के कंधों पर बैठी ये बच्ची Janhvi Kapoor नहीं, डेब्यू से पहले सुपरस्टार बन चुकी इस लड़की को पहचानिए